छत्तीसगढ़ में लक्ष्य से करीब 30 हजार हेक्टयेर अधिक हो गई अनाज की बोनी

August 27 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ मौसम में अनाज की बोनी के लिए निर्धारित लक्ष्य 4028 हजार हेक्टेयर के विरुद्घ अब तक 4057.58 हजार हेक्टेयर में धान, मक्का सहित अन्य अनाज फसलों की बोनी हो चुकी है। यह प्रस्तावित खरीफ के रकबे से लगभग 30 हजार हेक्टेयर अधिक है। प्रदेश में चालू खरीफ सीजन में अब तक 4657 हजार हेक्टेयर में विभिन्न फसलों की बोनी का काम पूरा हो चुका है, जो प्रस्तावित लक्ष्य का 97 प्रतिशत है।

धान का बढ़ा बढ़ा रकबा

चालू खरीफ सीजन में धान की फसलों की बोनी के लिए प्रस्तावित रकबा 3700 हजार हेक्टेयर के विरुद्ध 3764.23 हजार हेक्टेयर में धान की बोआई हो चुकी है। इसी तरह 238 हजार हेक्टेयर में मक्का की बोनी का लक्ष्य था। अब तक 229.64 हजार हेक्टेयर में बोनी पूरी कर ली गई है। 297.41 हजार हेक्टेयर में दलहन फसलों की बोनी हुई है, जिसमें 132.28 हजार हेक्टेयर में अरहर, 146.19 हजार हेक्टेयर में उड़द और 14.32 हजार हेक्टेयर में मूंग की बोनी शामिल है। तिलहन फसलों की बोआई का काम 171.65 हजार हेक्टेयर में पूरा हो चुका है। मूंगफली की बोनी 50.32 हजार हेक्टेयर में, तिल की बोनी29.48 हजार हेक्टेयर में और सोयाबीन की बोनी 77.60 हजार हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है।

करीब 10 लाख टन उर्वरक का वितरण

खरीफ सीजन के लिए विभिन्न प्रकार के 11 लाख 30 हजार टन रासायनिक उर्वरक वितरण के लक्ष्य के विरुद्घ अब तक नौ लाख 92 हजार 444 टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया जा चुका है। वहीं विभिन्न फसलों के लिए नौ लाख सात हजार 800 क्विंटल बीज वितरण के लक्ष्य के विरुद्घ अब तक नौ लाख नौ हजार 345 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है।

अच्छी बारिश का परिणाम

छत्तीसगढ़ में मानसून के सीजन में बारिश की कमी की अब पूरी तरह भरपाई हो गई है। इस साल बारिश का आंकड़ा राज्य के सभी संभागों में औसत आंकड़े के करीब पहुंच रहा है। अब तक सबसे कम बारिश वाले सरगुजा संभाग में भी बारिश का औसत आंकड़ा पूरा हो गया है। छत्तीसगढ़ में इस बार खेती के लायक अच्छी बारिश हुई। समय पर मॉनसून आया और सब कुछ समय पर हुआ। जिस वक्त फसल को जितनी मात्रा में पानी की जरूरत थी कुदरत की मेहरबानी से वैसी ही बारिश हुई। अच्छी बोनी होने के साथ अब किसानों में अच्छी फसल की उम्मीद भी बनी है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia