गन्ना की उन्नत विकसित किस्मों के लिए ऑनलाइन बुकिंग

March 04 2023

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहाँपुर पर प्रत्येक वर्ष मिठास गोष्ठी का आयोजन किया जाता है, जिसमें अनुमान से काफी अधिक संख्या में किसानों के आने व मिनी गन्ना सीड किट की माँग के चलते विभाग द्वारा इस वर्ष से ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था बनाई गई है। इस व्यवस्था के तहत सभी किसानों को उनकी माँग के अनुसार विभाग द्वारा गन्ना सीड किट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, श्री संजय भूसरेड्डी ने प्रदेश के गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर द्वारा गन्ना किसानों को नवीन किस्मों के मिनी गन्ना सीड किट की एवं निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था से किसान अब घर बैठे गन्ना विकास विभाग की वेबसाइट enquiry.caneup.in पर बीज बुक करके उसका भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं।

अपर मुख्य सचिव भूसरेड्डी ने बताया कि बीजों की ऑनलाइन बुकिंग होने से किसानों को मिनी गन्ना सीड किट के लिए शाहजहांपुर तक की भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। किसानों को उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर अथवा अन्य केंद्र जो सम्बंधित कृषक के निकट होगा वहाँ से किसान अपनी इच्छा के अनुसार किस्म का बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा।