कृषि मंत्री ने समझी फसलों की स्थिति

September 09 2020

मप्र के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने जिले के ग्राम तारा सेमनिया में खरीफ फसलों को देखा एवं कृषकों से चर्चा की ग्राम में प्रभावित फसलों को देखकर सभी कृषकों से फसल बीमा कराने का कहा। भोपाल जिले में इस वर्ष खरीफ फसलें करीब 142000 हेक्टेयर में बोई गई हैं। जिसमें सोयाबीन 120000, धान 16000 एवं मक्का 5000 हेक्टेयर में लगाई है। जिले के उपसंचालक कृषि श्री एस.एन. सोनानिया ने बताया कि सोयाबीन में अफलन की स्थिति 2000 हेक्टर में एवं कीट व्याधि से 76000 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। उसमें भी कृषकों द्वारा सुधार किया जा रहा है।

जिले में फसलों के प्रभावित क्षेत्रों को मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं क्षेत्रीय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक बैरसिया श्री विष्णु खत्री ने भी देखा एवं कृषकों से फसल बीमा कराने का आग्रह किया जनप्रतिनिधियों की अपील से जिले में फसल बीमा के अंतिम दिन लगभग 10000 कृषकों ने फसलों का बीमा कराया। श्री सोनानिया ने फसल बीमा कराने में कृषि, पंचायत एवं राजस्व विभाग के संयुक्त अमले को बधाई दी है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat