कृषि कानून के खुलाफ विरोध जारी, जानिए सरकार ने MSP पर कितनी फसलें खरीदीं

December 21 2020

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध जारी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर किसान संगठनों में नाराजगी है। चालू खरीफ विपणन सत्र में अब तक धान की खरीद 24 फीसदी बढ़कर 405.31 लाख टन हो गया है, जिसका मूल्य 76,524 करोड़ रुपये है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि चालू खरीफ विपणन सत्र 2020-21 में, सरकार किसानों से न्यूनम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीफ फसलों को खरीदना जारी रखा है।

इन राज्यों में सुचारू रूप से जारी है धान की खरीद  

खरीफ विपणन का मौसम अक्तूबर से शुरू होता है। खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद का काम पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में सुचारू रूप से जारी है। 

पिछले साल की 327.65 लाख टन धान की खरीद

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियों द्वारा 17 दिसंबर तक 405.31 लाख टन धान की खरीद की गई है जो खरीद पिछले वर्ष की समान अवधि में 327.65 लाख टन की हुई थी। बयान में कहा गया, लगभग 47.17 लाख किसानों को 76,524.14 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ हुई खरीद का फायदा मिल चुका है।  

अब तक हुई 405.31 लाख टन की कुल खरीद में से पंजाब ने 30 नवंबर को खरीद सत्र बंद होने तक 202.77 लाख टन का योगदान दिया है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala