किसानों को मिला पंजाबी गायकों का साथ

September 24 2020

कृषि विधेयकों के खिलाफ बठिंडा स्थित मिनी सचिवालय के पास किसान धरने पर बैठे हैं। बुधवार को पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल और जस बावा समेत पंजाबी साहित्यकार कमेटी के सदस्य लक्खा सिधाना भी धरने पर पहुंचे। पंजाबी गायक जस बाबा ने कहा कि उन्हें तो उनकी मां ने आशीर्वाद देकर भेजा है कि जा पुत्र किसानों के साथ जाकर खड़ा हो। 

पंजाबी गायक ने कहा कि जब तक किसानों का संघर्ष चलेगा तब तक वह किसानों के साथ रहेंगे। उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री के अभिनेताओं समेत अन्य गायकों को आह्वान किया कि वह भी किसानों के साथ आकर कृषि विधेयकों को वापस करवाने के लिए धरने में शामिल हों।

केंद्र ने किसानों की हस्ती मिटाने का काम किया: कंवर ग्रेवाल

पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल ने कहा कि केंद्र ने कृषि कानून पास कर देश के किसानों की हस्ती मिटाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत बडे़ घराने किसानों की जमीन हड़प लेंगे। अगर किसान के पास जमीन ही नहीं बचेगी तो वो किसान कैसे कहलाएगा। उन्होंने पंजाब और हरियाणा के युवाओं से अपील की है कि वह बढ़कर अपने किसान पिता व भाइयों के साथ संघर्ष में शामिल हों। 

पंजाबी सतिकार कमेटी के सदस्य लक्खा सिधाना ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसान एक मंच पर एकत्र होकर दिमाग से कृषि विधेयकों के विरोध में लड़ाई लडे़ं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के नेता किसानों के संघर्ष को सिर्फ अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। लक्खा ने कहा कि अगर किसान एकजुट होकर खडे़ हो जाएं तो केंद्र सरकार भी किसानों के आगे घुटने टेक देगी।

गायक कलाकार हूं, किसान भी हूं...आंदोलन में साथ हूं: मूसेवाला

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाने वाले गायक किसानों के हक में खुलकर उतरने लगे हैं, जिससे पंजाब में किसानों का संघर्ष को बल मिलता जा रहा है। गायकों ने खुलकर एक सुर में कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और अन्नदाता को परेशान व नाराज नहीं करना चाहिए। इस समय उनको हमदर्दी की जरूरत है और खुलकर उनका साथ देना चाहिए।

पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला ने कहा कि कलाकार हूं, लेकिन एक किसान भी हूं, मैं किसान के साथ खड़ा रहूंगा। जरूरी नहीं कि मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट डालूं, लेकिन किसानों के साथ होना मेरा फर्ज है और मैं आंदोलन में आगे खड़ा मिलूंगा। संघर्ष में अपने साथियों समेत शरीक हूंगा। लोक गायक बब्बू मान ने कहा कि दिल्ली के पास बहुत दिमाग है और दिमाग से मारना पड़ेगा। बब्बू मान ने तो 25 सितंबर को पंजाब बंद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान भी किया है।

सभी एकसुर में बोले-किसानों के लिए हरदम तैयार

पंजाबी गायिका सतिंदर सत्ती ने भी किसानों का खुलकर साथ देने का आह्वान किया है और कहा कि वह खुद किसानों की मदद के लिए खड़ी हैं, क्योंकि वह एक किसान की बेटी हैं और किसान का दर्द बेहतर जानती हैं।

गायक फिरोज खान ने कहा कि किसान देश का पेट पालता है और आज किसान की हालत दयनीय हो गई है। किसान ने न दिन देखा न रात, देश की जनता का पेट पाला है और हमारा अन्नदाता है, लेकिन आज उसके साथ जो किया जा रहा है, वह दुखदायी है। किसानों के लिए वह हरदम तैयार हैं।

फिरोजखान ने तो आह्वान किया है कि पंजाब के सभी लोगों को खेती बचाने के लिए घर से निकलना होगा, ताकि केंद्र सरकार को नींद से जगाया जा सके। खान ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी भी किसानों की कर्जदार रहेगी, इसलिए आज हमें उनका साथ देना होगा।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala