किसान आंदोलन से गिरे मशरूम के दाम, 90 रुपये किलो बिका

December 17 2020

देश में किसान आंदोलन के चलते मशरूम के दाम गिर गए हैं। आंदोलन के कारण बाहरी राज्यों को यहां से मशरूम नहीं जा पा रही है। इस कारण दामों में कमी आ गई है। नवंबर में मशरूम 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी। अब दाम 75 से 90 रुपये तक पहुंच गए हैं। इससे मशरूम उत्पादकों को घाटा हो  रहा है।

खुंब निदेशालय सोलन के निदेशक वीपी शर्मा ने बताया कि प्रदेश में हर वर्ष 15 हजार टन से अधिक मशरूम का उत्पादन होता है। इससे करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। इस बार मशरूम के अच्छे दाम न मिलने के कारण कारोबार में कमी आ सकती है। कोविड के बीच किसानों को बीज, खाद जुटाने में भी परेशानी झेलनी पड़ी। 

मशरूम उत्पादक प्रियम शर्मा, सन्नी, दलीप कुमार और गणेश शर्मा ने बताया कि शुरूआती दौर में मशरूम के दाम अच्छे थे। अब दूसरे राज्यों को आपूर्ति प्रभावित होने से एकाएक दाम गिर गए हैं। इससे उत्पादकों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।

अन्य सब्जियों के भी गिरे दाम

सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण मशरूम सहित बाकी सब्जियों के दामों में भी गिरावट आई है। बताया कि मशरूम बहुत कम सब्जी मंडी पहुंचती है। उत्पादक इसका कारोबार दूसरे राज्यों की बड़ी मंडियों में करते हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala