इंदौर में एमएसपी पर मूंग बेचने के लिए एक भी किसान नहीं आया

July 06 2021

गर्मी में बोए गए मूंग की खरीदी भी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर शुरू की है, लेकिन इंदौर जिले में अब तक एक भी किसान मूंग बेचने खरीदी केंद्र पर नहीं आया है। दूसरी ओर इंदौर संभाग के खंडवा और खरगोन जिलों में जरूर मूंग की खरीदी व बिक्री में अच्छा रुझान दिख रहा है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि संभाग में खंडवा और खरगोन जिले के किसानों में गर्मी के सीजन में मूंग की फसल उगाने को लेकर अधिक रुचि हो रही है। जबकि इंदौर में मूंग की फसल के प्रति किसान उदासीन हैं।गर्मी में बोए गए मूंग की खरीदी भी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर शुरू की है, लेकिन इंदौर जिले में अब तक एक भी किसान मूंग बेचने खरीदी केंद्र पर नहीं आया है। दूसरी ओर इंदौर संभाग के खंडवा और खरगोन जिलों में जरूर मूंग की खरीदी व बिक्री में अच्छा रुझान दिख रहा है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि संभाग में खंडवा और खरगोन जिले के किसानों में गर्मी के सीजन में मूंग की फसल उगाने को लेकर अधिक रुचि हो रही है। जबकि इंदौर में मूंग की फसल के प्रति किसान उदासीन हैं।

मूंग की यह खरीदी 15 जून से शुरू हुई है और 15 सितंबर तक चलेगी। कृषि विभाग और मध्यप्रदेश सहकारी विपणन संघ के आंकड़े बताते हैं कि इंदौर जिले में गर्मी के मूंग का रकबा केवल 213 हेक्टेयर है और सिर्फ 65 किसानों ने एमएसपी पर बेचने के लिए पंजीयन कराया है। दूसरी तरफ खंडवा जिले में 7589 किसानों ने पंजीयन कराया है और 16 हजार 257 हेक्टेयर से अधिक मूंग का रकबा रहा। खरगोन जिले में भी पांच हजार 389 किसानों ने पंजीयन कराया और रकबा 11 हजार 255 हेक्टेयर रहा। बड़वानी और बुरहानपुर जिले में भी गर्मी के मूंग को लेकर किसान आगे आए हैं। बड़वानी जिले में 2889 और बुरहानपुर जिले में करीब 900 हेक्टेयर क्षेत्र में मूंग बोया गया था।

आश्चर्य की बात है कि धार, झाबुआ और आलीराजपुर जिलों में गर्मी का मूंग बोने की तरफ किसानों की दिलचस्पी नहीं है। इन जिलों में न तो किसानों के कोई पंजीयन हैं और न ही खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। इंदौर जिले में मूंग खरीदी का केवल एक केंद्र लक्ष्मीबाई नगर मंडी में बनाया गया है। यह केंद्र देवी श्री अहिल्याबाई मार्केटिंग सहकारी संस्था का है। खंडवा और खरगोन जिले में क्रमश: आठ और पांच बनाए गए हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia