मुख्यमंत्री श्री चौहान 16 सितम्बर को भोपाल में करेंगे अन्न उत्सव का शुभारंभ

September 16 2020

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 16 सितम्बर से 37 लाख नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरित की जायेगी। प्रदेश में एक साथ 52 जिलों में मनाए जाने वाले इस महाभियान का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में हितग्राहियों को पर्ची एवं राशन किट वितरित कर शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से सीधा संवाद भी करेंगे। भोपाल में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 52 जिलों में एक साथ प्रारंभ होने वाले इस गरिमामयी उत्सव में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, मंत्री श्री विश्वास सारंग भोपाल में, मंत्री श्री बृजेन्द्र यादव अशोकनगर में, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलाबाई गुहाटिया आगर-मालवा में, मंत्री श्री तुलसी सिलावट इंदौर में, मंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में, सांसद श्री नंद कुमार सिंह चौहान खण्डवा में, सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल खरगोन में, मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं सांसद श्री पी.के. यादव गुना में, मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री श्रीमती इमरती देवी एवं सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ग्वालियर में, सांसद श्री गणेश सिंह छतरपुर में, सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते छिंदवाड़ा में, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर झाबुआ में, मंत्री सुश्री मीना सिंह डिण्डोरी में, मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में, मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह दमोह में, मंत्री सुश्री उषा ठाकुर देवास में, मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव धार में, सांसद श्री कैलाश सोनी नरसिंहपुर में, मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा नीमच में, मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना में, मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल बड़वानी में, सांसद श्री दुर्गादास उईके बैतूल में, मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे बालाघाट में, मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया एवं सांसद श्रीमती संध्या राय भिण्ड में, सांसद श्रीमती सम्पतिया उईके मण्डला में, मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग मंदसौर में, मंत्री श्री गिर्राज दण्डोतिया मुरैना में, सांसद श्री सुधीर गुप्ता रतलाम में, सांसद श्री रोडमल नागर राजगढ़ में, मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी रायसेन में, सांसद श्री जनार्दन मिश्रा रीवा में, सांसद श्री रमाकांत भार्गव विदिशा में, मंत्री श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर में, मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, मंत्री श्री सुरेश धाकड़ शिवपुरी में, मंत्री श्री रामखेलावन पटेल सतना में, मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर में, मंत्री श्री कमल पटेल हरदा में, विधायक श्री रामलल्लू वैश्य सिंगरौली में, विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन सिवनी में, विधायक श्री केदार शुक्ला सीधी में, मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया सीहोर में, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा होशंगाबाद में, विधायक श्री सीताराम आदिवासी श्योपुर में, विधायक श्री जयसिंह मरावी शहडोल में, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार बुरहानपुर में, विधायक श्री अनिल जैन निवाड़ी में, विधायक श्री हरिशंकर खटीक टीकमगढ़ में, विधायक श्री अजय विश्नोई जबलपुर में, विधायक श्री शिव नारायण सिंह उमरिया में, विधायक श्री संजय पाठक कटनी में, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रूपमती अनूपपुर में एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अनीता चौहान अलीराजपुर में हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन वितरित करेंगे।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat