समितियों में यूरिया नहीं,किसान परेशान,विधायक ने की कृषि मंत्री से चर्चा

July 01 2021

सरगुजा जिले में चालू खरीफ सीजन में भी यूरिया की मारामारी शुरू हो गई है। मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से किसान समितियों से निराश होकर लौट रहे है। चालू खरीफ सीजन में सरगुजा के लिए सिर्फ 811 मीट्रिक टन यूरिया की एक खेप उपलब्ध कराई गई थी।

उसके बाद से आपूर्ति नहीं होने से किसान चिंतित है।खुले बाजार में भी इसकी उपलब्धता पर्याप्त नहीं है। समितियों में यूरिया कई दिनों से नहीं है। मानसून के समय पर दस्तक के साथ ही जिले में खेती किसानी के काम मे तेजी आई है। जिले में बड़ी संख्या में ऐसे किसान है जिनकी धान की नर्सरी तैयार है और अब वे रोपा लगाने की तैयारी कर रहे है।

कुछ दिनों बाद उन्हें यूरिया की आवश्यकता होगी इसलिए वे पहले से ही यूरिया लेना चाह रहे है लेकिन समितियों से उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रहा है। जनप्रतिनिधियो से वे लगातार शिकायत भी कर रहे है। लुंड्रा क्षेत्र के विधायक डा प्रीतम राम मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर थे,किसानों ने उन्हें यूरिया के अलावा दूसरे खाद की कमी से अवगत कराया।

विधायक ने बताया कि लुण्ड्रा सहित सरगुजा जिले के अधिकांश खाद्य एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित में यूरिया एवं खाद की किल्लत से किसान अत्यधिक परेशान हैं। लुंड्रा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विधायक ने खेती को लेकर किसानों से खुली चर्चा की। स्थानीय स्तर की समस्याओं को लेकर भी किसानों ने अपनी बात रखी।विधायक ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

कृषि मंत्री से विधायक ने की चर्चा

विधायक डा प्रीतम राम ने बताया कि यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों की ओर से सामने आई समस्याओं को लेकर उन्होंने कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों के अलावा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से तत्काल यूरिया एवं खाद उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया है कि किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।

यूरिया की आपूर्ति अतिशीघ्र की जाएगी। कांडला से एक रैक यूरिया रवाना हुई संभाग के लिए सरगुजा संभाग के किसानों के लिए यह अच्छी खबर है कि बुधवार को कांडला से यूरिया की एक रैक रवाना हो चुकी है। यह रैक शुक्रवार तक विश्रामपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहां से सरगुजा,सूरजपुर,बलरामपुर,कोरिया और जशपुर जिले के अलावा खुले बाजार के लिए भी यूरिया का आबंटन किया जाएगा। सरगुजा की जिन समितियों से मांग आ चुकी है उन्हें प्राथमिकता क्रम में पहले यूरिया दिया जाएगा।

चार सौ टन मिलेगा सरगुजा को

मार्कफेड डीएमओ आरपी पांडेय ने बताया कि कांडला से जो रैक रवाना हुई है उससे चार सौ टन यूरिया सरगुजा को आबंटित होगा ।मांग के अनुरूप यह थोड़ा कम है लेकिन यदि निर्बाध रूप से यूरिया की आपूर्ति होती रही तो सरगुजा के किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी।हमारी पूरी कोशिश मांग के अनुरूप किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने की है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia