दम तोड़ रही जैविक खाद योजना

September 08 2020

सरकार ने जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए उद्यानिकी विभाग के माध्यम से खेत पर ही जैविक खाद तैयार करने की मुहिम चलाई है। क्षेत्र में 229 किसानों ने अपने खेतों पर वर्मी कंपोस्ट यूनिट तैयार की है, लेकिन ये किसान पिछले तीन महीने से केचुओं का इंतजार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि यूरिया एवं अन्य फर्टीलाइजर का उपयोग करने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कमजोर होती है। इसे देखते हुए उद्यानिकी विभाग द्वारा 229 खेतों पर मई-जून माह में प्लास्टिक की तीन फीट चौड़ी व करीब छह फीट लंबी वर्मी यूनिट तैयार करवाई गई। किसानों ने इनमें रेत, मिट्टी एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थ भरकर रखे हुए हैं, लेकिन लगभग तीन माह बीत जाने के बावजूद उद्यानिकी विभाग से केचुए नहीं मिल पाए हैं, जिस कारण जैविक खाद बनाने से किसान वंचित है। ब्लॉक उद्यानिकी अधिकारी राकेश सोलंकी का कहना है कि हमने क्षेत्र के सभी 229 किसानों की मांग सूची वरिष्ठ कार्यालय को भेज दी है। केचुओं की आपूर्ति भोपाल से ठेकेदार के माध्यम से की जाना है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia