कृषको का बीमा करने में मंदसौर आगे

September 04 2020

कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निरंतर मार्गदर्शन के कारण फसल बीमा में इस वर्ष मंदसौर जिले को अच्छी सफलता प्राप्त हुई है। उपसंचालक कृषि विभाग श्री अजीत कुमार राठौर ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इस वर्ष अऋणी किसानों द्वारा संभाग में सबसे अधिक बीमा करवा कर, मंदसौर जिला संभाग में दूसरे स्थान पर रहा। इस वर्ष 32 हजार 736 अऋणी किसानों के द्वारा फसल बीमा करवाया गया। वहीं 1 लाख 32 हजार 472 ऋणी किसानों के द्वारा फसल बीमा करवाया गया। इस तरह कुल 1 लाख 65 हजार 208 किसानों के द्वारा फसल बीमा करवाया गया। पिछले वर्ष 1 लाख 35 हजार किसानों के द्वारा फसल बीमा करवाया गया था।

कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि इस वर्ष बीमा किसानों के द्वारा अधिक से अधिक कराया गया। ज्यादा बीमा होने का मुख्य कारण 10 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी गांव में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया। इसके साथ ही तीन से चार दिवस तक लगातार फसल बीमा के संबंध में शिविर आयोजित किए गए। साथ ही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा गांव का लगातार भ्रमण किया गया तथा किसानों को समझाइश दी गई। जिसका असर यह हुआ कि किसानों के द्वारा अधिक से अधिक बीमा करवाया गया। फसल बीमा करवाने के पश्चात किसानों को यह फायदा होगा कि, अगर खेत की फसल खराब होती है, तो उसके बदले मुआवजा राशि किसानों को प्राप्त हो जाएगी। जिससे उनको राहत मिलेगी तथा आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat