उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत इन 7 राज्यों में हो सकती है बारिश, जारी हुआ अलर्ट!

March 11 2021

मौसम में तेजी से बदलाव दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज से उत्तर भारत में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर भारत के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. इस उतार-चढ़ाव के चलते धीरे-धीरे बढ़ती गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। राजधानी दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश के बाद लोगों को तपिश से थोड़ी राहत मिली है।

मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 13 मार्च तक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र व कच्छ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है, कहीं पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान- 

देशभर में बने मौसमी सिस्टम

उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों पर है। दक्षिण मध्य प्रदेश के विदर्भ और आसपास के हिस्सों में एक निम्न-स्तरीय चक्रवाती परिसंचरण जारी है। बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर एक एंटी-साइक्लोन है। मध्य-स्तरों पर असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण जारी है। एक निम्न-स्तरीय चक्र परिसंचरण कोमोरिन क्षेत्र और श्रीलंका से सटे क्षेत्र में जारी है।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिज़ोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों में तीव्र गति से बारिश हो सकती है। गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली एनसीआर, पूर्वी राजस्थान और उत्तर मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है. केरल और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishi Jagran