आसानी से मिलेगा फसली ऋण, बनेगा विशेष आपदा फंड

September 04 2020

केंद्र के 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें किसान से उद्यमी बनाने की दिशा में हरियाणा सरकार भी तेजी से प्रयास कर रही है। इसी दिशा में प्रदेश सरकार किसानों के लिए एक विशेष आपदा फंड तैयार करने की तैयारी कर रही है। जिससे सहकारी बैंकों के जरिए किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध हो सके।

 कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल के अनुसार किसान फसली ऋण आढ़ती की बजाए बैंकों से सीधा लें, इसके लिए भी एक आपदा फंड की योजना तैयार करने पर विचार चल रहा है। 

अन्नदाता को वित्त प्रबंधन का पाठ पढ़ाएंगे किसान मित्र

अन्नदाता को वित्तीय प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे। इसके लिए सरकार प्रदेश में किसान मित्र लगाएगी। ये किसान मित्र अन्नदाताओं को उसकी भूमि की उपयोगिता व आय के अनुसार वित्त प्रबंधन की जानकारी देंगे। ये किसान मित्र वॉलंटियर्स के रूप में किसानों को परामर्श देंगे। प्रदेश में 17 हजार किसान मित्र तैयार किए जाने की योजना है।

किसानों को सीधा भुगतान जारी रहेगा

इस बार गेहूं का भुगतान आढ़तियों के माध्यम से किसानों के खाते में भेजना भी सरकार का एक बेहतर कदम रहा। मगर अब धान सीजन में भी फसल के दाम सीधे किसानों के खाते में भेजने की भी तैयारी चल रही है। सरकार इस सिस्टम को भी और मजबूत बनाएगी। ताकि किसानों आय अपेक्षाकृत और बढ़ सके।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala