वर्ष 2022 में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) द्वारा पारंपरिक और जीनोमिक-असिस्टेड ब्रीडिंग के माध्यम से लगभग 16 किस्मों / संकरों का विकास किया गया हैं। IARI द्वारा विकसित गेहूं की किस्में गेहूं में, एचडी 3406 और एचडी 3407 सहित 2022 में 10 किस्मों को जारी किया गया था, जो कि एमएएस-व्युत्पन्न किस्में हैं जो लीफ स्टेम रस्ट (leaf stem rust) और स्ट्राइप रस्ट (stripe rust) के लिए प्रतिरोधी हैं। इसके अलावा, एमएएस के माध्यम से विकसित एचडी 3411 को समय पर बुवाई वाली सिंचित स्थितियों के लिए जारी किया गया था। इसके अलावा, विभिन्न कृषि-पारिस्थितिकी के लिए एचडी 3369, एचआई 1650 (पूसा ओजस्वी), एचआई 1653 (पूसा जाग्रती), एचआई 1654 (पूसा अदिती), एचआई 1655 (पूसा हर्षा), एचआई 8826 (पूसा पोष्टिक) और एचआई 8830 (पूसा कीर्ति) को विकसित किया गया हैं।
IARI द्वारा विकसित बागवानी फसल की किस्में
गुलाब (Rose): गुलाब की दो किस्मे जारी की गई हैं जो है पूसा लक्ष्मी और पूसा भार्गवा।
मैरीगोल्ड (Marigold): IARIद्वारामैरीगोल्ड की दो किस्मे जारी की गई हैं जो है पूसा पर्व और पूसा उत्सव।
ग्लेडियोलस (Gladiolus): IARIद्वारा ग्लेडियोलस की किस्मे पूसा रजत जारी की गई हैं।
गुलदाउदी (Chrysanthemum): IARIद्वारा गुलदाउदी की किस्मे पूसा लोहित जारी की गई हैं।
बोगेनविलिया (Bougainvillea): IARIद्वारा गुलदाउदी की किस्मे पूसा आकांक्षा जारी की गई हैं।
टमाटर: 70 टन/हेक्टेयर की उपज क्षमता वाले टमाटर लीफ कर्ल वायरस से प्रतिरोधी टमाटर हाइब्रिड ToLCV-6 IARI द्वारा जारी की गई हैं।
लाल गोभी, फूलगोभी और शिमला मिर्च: लाल गोभी का एक संकर, पूसा लाल गोभी संकर-1 IARIद्वारा विकसित किया गया है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: कृषक जगत

                                
                                        
                                        
                                        
                                        
 
                            