64 वर्षीय महिला केला, अमरूद जैसे फलों का जैम व अचार बना कमा रही लाखों में, दूसरों के लिए हैं प्रेरणास्त्रोत

March 13 2021

अगर मन में लगन और मेहनत करने का जज्बा हो तो काम में लाख बाधाएं आएं लेकिन रास्ते खुदबखुद बनते चले जाते हैं। ऐसी ही कहानी है केरल की महिला उद्यमी की जो पिछले दस सालों से अचार और जैम का बिजनेस कर लाखों में कमा रही हैं। 

केरल के इ़डुक्की जिसे की 64 वर्षीय शीला चाको ने घर से केले के जैम को बनाकर बेचने की शुरूआत की थी। आज वो लाखों का बिजनेस संभालती हैं। यहीं नहीं पिछले कई सालों से ऑफलाइन चल रहे इस काम को उन्होंने पिछले दो महीने से ऑनलाइन कर दिया है। लॉकडाउन की वजह से बाकी लोगों की तरह ही उनके भी व्यवसाय में मंदी छाई। ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन जाने का फैसला किया। जिसकी वजह से अब उनके उत्पाद को केरल के कुछ स्टोर्स ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने के ग्राहक मिल रहे हैं। 

घर में उपजे केले की फसल से उन्होने जैम बनाने की शुरूआत की और घर के पास के स्टोर पर बेचा। इसकी बिक्री से उन्हें शुरूआत में ज्यादा फायदा तो नहीं हुआ लेकिन ये रकम उत्साहवर्धन के लिए काफी थी। जिसकी वजह से शीला ने अपने काम को आगे जारी रखने का निश्चय किया। व्यवसाय बढ़ने के साथ शीला ने अपने साथ मदद के लिए कुछ औरतों को भी रखा। साथ ही अब एक यूनिट में वो घर और स्थानीय किसानों से फल और सब्जियां लेकर इस बिजनेस को बखूबी आगे बढ़ा रही हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala