रीपर बाइंडर - गेहूं काटने की उपयुक्त मशीन

March 26 2019

इस स्थिति में ऐसी मशीन उपयुक्त होगी जो फसल को काटकर खेत में बंडल बनाकर डाल दें और उससे मड़ाई करके फसल के दाने को निकला जा सके। रीपर बाइंडर एक ऐसी मशीन है जो फसल को काटकर बंडल बनाकर खेत में छोड़ देती है। कटाई के बाद इन बंडल को उठाकर थ्रेशर से मड़ाई की जाती है। रीपर बाइंडर की सहायता से समतल खेत में जमीन से 5 सेमी ऊपर फसल की कटाई आसानी से की जा सकती है जिससे भूसे का नुकसान नहीं होता है।

रीपर बाइंडर के कटरबार की चौड़ाई 1. 2 मीटर होती है और आगे बढऩे की गति 1. 1 से 2. 2 मीटर/सेकंड तक होती है। इसकी कार्य क्षमता 0. 4 हेक्टेयर/घंटा होती है तथा इसका 5. 6 किलोवाट का इंजन एक घंटे में करीब 1. 2 लीटर डीजल खपत करता है।

इस मशीन के ऊपर एक सीट लगी होती है तथा उस सीट के नीचे एक नुमेटिक पहिया लगा होता है जिसकी सहायता से मशीन को मोड़ा जाता है। रीपर बाइंडर से प्रति बंडल फसल का वजन करीब 4 से 6 किलोग्राम तक होता है।

रीपर बाइंडर से फसल को काटने में काफी कम समय लगता है। कटाई के समय मजदूरों की कमी होने से प्रति एकड़ कटाई का व्यय कम से कम 3000 रूपए आता है। अर्थात् इस मशीन के प्रयोग से कम से कम प्रति एकड़ 1750 रूपए की बचत होती है और कटाई का काम भी शीघ्र हो जाता है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Krishak Jagat