मथुरा में अलर्ट: किसानों के लिए आफत बन सकता है पाकिस्तान से आया टिड्डियों का झुंड

May 22 2020

पाकिस्तान की ओर से आया टिड्डियों का झुंड अब राजस्थान से उत्तर प्रदेश बॉर्डर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मथुरा जिले की सीमा के निकट दौसा तक इस टिड्डी दल को पहुंचते देख मथुरा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कृषि विभाग ने किसानों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। 

भले ही राजस्थान का दौसा जनपद मथुरा से दूर है, लेकिन टिड्डियों की रफ्तार को देखते हुए कृषि विभाग इनसे बचने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इनके 22 मई तक आगरा-मथुरा आने की संभावना है। गुरुवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दौसा के किसान और कृषि अधिकारियों के साथ मंत्रणा की।  

बताया जा रहा है कि टिड्डियों का झुंड प्रत्येक तरह की हरी फसल को चट कर रहे हैं। इसके चलते जनपद के कृषि अधिकारियों ने राजस्थान से जुड़ी सीमा के ब्लॉक फरह, गोवर्धन और छाता के जागरूक किसान, ग्राम प्रधान, राजकीय कृषि रक्षा इकाई व निजी कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं के लिए बचाव के दिशानिर्देश जारी किए हैं। 

राजकीय कृषि रक्षा इकाइयों एवं निजी कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं का क्लोरोपाईरीफॉ, क्यूनॉलफॉस, फेनीट्रोथियोन या मैलाथियान का भंडारण सुनिश्चित करने को कहा है। ग्राम प्रधान और किसानों से तैयार रहने का आग्रह किया है। 

ऐसे करें बचाव 

- बलुई मिट्टी वाले खेत टिड्डी दल की पसंद हैं। इन्हें खाली न रहने दें, जोत दें। इन खेतों में पानी भर दें, जिससे प्रजनन और अंडे देने की संभावना न रहे। 

- टिड्डी को भगाने के लिए ड्रम, ढोल, टीन के डिब्बे बजाएं।

- क्लोरोपाईरीफॉ 20 प्रति, क्यूनॉलफॉस 1.5 प्रति, फेनीट्रोथियोन 50 ईसी या मैलाथियान 69 प्रति, यूएलवी में से किसी एक रसायन का घोल बनाकर फसलों पर सुरक्षात्मक छिड़काव करें।

हरी फसल टिड्डियों की पसंद

राजस्थान से मथुरा की ओर बढ़ रहे टिड्डी दल की पसंद हरी फसल हैं। ये बाजरा, ज्वार, उड़द, मूंग सहित हरी सब्जियों पर भी हमला कर रहे हैं।

मथुरा के कृषि निदेशक धुरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार तक इस टिड्डी दल के आगरा-मथुरा तक आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस पर सतर्कता बरती जा रही है। जनपद में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। किसान और प्रधानों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला