बारिश थमने से किसानों ने ली राहत की सांस, कृषि कार्य तेज

June 22 2021

बीते सप्ताह पिछले 10 से 15 दिनों से जिस तरह से अचानक मौसम के तेवर बदले और मानसून की सक्रियता से जहां जहां लगातार बारिश होती रही। हालांकि बारिश होने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली किंतु लगातार दूरी बारिश होने के चलते किसी कार्य एक तरह से थम से गए थे। लोग खरीफ फसल की बुवाई भी नहीं कर पा रहे थे। किसानों को बारिश थमने का इंतजार था। हालांकि बीते दो दिनों से जिले में बारिश नहीं होने के चलते किसानों ने राहत की सांस ली है और किसानों के थमे हुए कार्य फिर शुरू हो गए हैं। किसान खेतों की जुताई और बुवाई करने में एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। हालांकि कहीं कहीं ज्यादा बारिश के चलते अभी भी किसानों को कुछ इंतजार करना पड़ेगा। वहीं किसान अपनी व्यस्तता के चलते दो-तीन दिनों में बारिश नहीं होने की कामना भी कर रहे हैं। विदित हो कि कृषि प्रधान जिला बेमेतरा की अगर बात की जावे तो किसानों का काम कृषि के अलावा और भी कोई अतिरिक्त आय का साधन नहीं है जिसके चलते किसान बेहद ही गंभीर होकर अपनी खेती किसानी के काम को पूरे मन से करते हैं। किंतु मानसून की सक्रियता और लगातार बारिश के चलते किसानों के काम 1 सप्ताह के लिए रुक गया था जोकि मौसम खुलने से एक बार फिर से अपनी गति पकड़ी है और किसान खेतों में सक्रिय होकर खेती किसानी के काम में लगे हुए हैं।

बारिश के थमने से उमस बढ़ी लोग हुए परेशान एक ओर जहां किसान बारिश के थमने से अपनी खेती किसानी के रुके हुए कामों को गति देने में लगे हुए हैं तथा मौसम से उम्मीद भी कर रहे हैं कि आने वाले दो-तीन दिनों में बारिश ना हो तो कम से कम सभी काम लाइनअप हो सकता है किंतु इसके ठीक विपरीत बारिश के थमने से उमस व गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला हुआ नजर आ रहा है जिसका विपरीत असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है परिणाम स्वरूप सर्दी खांसी की बीमारी मरीज की संख्या में एक बार फिर से इजाफा होने लगा है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia