बारिश के बाद फिर से आएगी कृषि कार्य में तेजी

June 24 2021

जिले में इस वर्ष खरीफ फसल की बाआई के लक्ष्य में पिछले वर्ष की तुलना में कुछ कमी आई है। शुरूआती दिनों में अच्छी बारिश के बाद बारिश नहीं होने से भी बोआई प्रभावित हुई है। बुधवार को क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद कृषि कार्य में फिर से तेजी आने की उम्मीद है।

कृषि विभाग द्वारा इस वर्ष जिले में 239589 हेक्टेयर में खरीफ फसल की बोआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस साल के बोआई की लक्ष्य की तुलना पिछले खरीफ वर्ष से की जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लक्ष्य कम नजर आता है। पिछले खरीफ वर्ष में 241760 हेक्टेयर में का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें जिले में 238107 हेक्टेयर में बोआई हुई थी। दूसरी ओर जून माह के शुरूआती दिनों में अच्छी बारिश के बाद बारिश पर ब्रेक लग गया था। जिसके चलते बोआई प्रभावित हुई है। जिन किसानों द्वारा सीधे खेत में बीज डालकर फसल ली जाती है, ऐसे कृषक बारिश पर ब्रेक लग जाने से चिंतित थे और वे बोआई के लिए अच्छी बारिश की प्रतिक्षा कर रहे थे। वहीं, बुधवार को क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई, जिससे अब कृषि कार्य में फिर से तेजी आएगी। कृषि विभाग के उप संचालक नरेंद्र कुमार नागेश ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण असिंचित क्षेत्रों में बोआई प्रभावित हुई है। जिले में अब तक 26374 हेक्टेयर में बोआई का कार्य पूर्ण हो गया है। साथ रोपा लगाने के लिए 178 हेक्टेयर में नर्सरी भी किसानों द्वारा लगाई गई है। बोआई का कार्य अगस्त के प्रथम सप्ताह तक चलता है।

18 हजार क्विंटल बीज का हुआ वितरण

खरीफ फसल के लिए 18 हजार क्विंटल से अधिक बीज का वितरण किया जा चुका है। इस वर्ष 39770 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 30569 क्विंटल बीज का भंडारण किया जा चुका है और 18488 क्विंटल बीज का वितरण किसानों को किसा जा चुका है। वहीं पिछले वर्ष 39065 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य था, जिसमें 39031 क्विंटल बीज का वितरण किया गया था।

खाद वितरण का लक्ष्य बढ़ा

पिछले खरीफ वर्ष में 37 हजार टन खाद वितरण का लक्ष्य था और 61249 टन खाद का वितरण किया गया था। इस वर्ष इसे बढ़ाकर 49150 टन कर दिया गया है। अब तक 23546 टन खाद का भंडारण किया जा चुका है। जिसमें 11604 टन खाद का वितरण किया जा चुका है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia