तीन नए कृषि कानून के विरोध में छह को कांग्रेस करेगी चक्काजाम

February 05 2021

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले प्रदेशभर के कांग्रेसी ब्लाक मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन करेंगे व राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम भी करेंगे। पीसीसी ने कुछ इस तरह के निर्देश जारी किए हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए पीसीसी ने तीन बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है। चक्काजाम के बाद 10 फरवरी तक प्रदेश के सभी ब्लाक मुख्यालयों में पदयात्रा व किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। 20 फरवरी तक पदयात्रा व जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 27 फरवरी से पहले राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन होगा।

नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में आंदोलनरत किसानों को समर्थन देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देशव्यापी अभियान छेड़ने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेशभर के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को पत्र लिखकर आंदोलनकारी किसानों के समर्थन और केंद्र सरकार के तीन नए कानून के विरोध में प्रभावी तरीके से प्रदर्शन करने के निर्देश जारी किए हैं।

इसके लिए पीसीसी ने तारीखों का एलान भी कर दिया है। कृषि कानून का प्रभावी तरीके से विरोध की शुरुआत होगी। छह फरवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत सभी ब्लाक मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया जाएगा। 10 से 20 फरवरी के बीच व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। इस दौरान प्रदेश की कांगे्रसी राजनीति सरगर्म रहेगी। जिले की राजनीति में भी सरगर्मी बनी रहेगी। 10 फरवरी तक सभी ब्लाक मुख्यालयों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

सम्मेलन के दौरान कांग्रेसी पदयात्रा भी करेंगे। मीडिया से रूबरू भी होंगे। ब्लाक मुख्यालयों में राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने और केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के बाद जिला मुख्यालय में पदयात्रा और सम्मेलन के बहाने कांग्रेसी अपनी प्रभावी भूमिका निभाएंगे। पदयात्रा करेंगे। सम्मेलन के दौरान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के संबंध में खुलकर बात करेंगे।

तय करनी होगी कार्यक्रम की रूपरेखा

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने ब्लाक व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने और तीन दिनों के भीतर पीसीसी को भेजने कहा है। ब्लाक व जिला मुख्यालय में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की जाएगी। प्रमुख वक्ता के रूप में प्रदेश पदाधिकारी ब्लाक व जिला मुख्यालय में होने वाले किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

पीसीसी ने पत्र जारी कर छह फरवरी को ब्लाक मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन और राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम करने का निर्देश दिए हैं। 10 फरवरी तक ब्लाक मुख्यालयों में पदयात्रा और किसान सम्मेलन तथा 20 फरवरी तक जिला मुख्यालय में पदयात्रा और धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में सभी ब्लाक व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने कहा गया है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia