छिन्दवाड़ा जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

June 25 2021

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में खरीफ सीजन के लिए 41 हजार मे. टन यूरिया उपलब्ध है। जिले में यूरिया एवं अन्य उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और सभी सेवा सहकारी समितियों पर आसानी से कृषकों को प्रदाय की जा रही है। साथ ही किसानों की मांग के अनुसार लगातार यूरिया व अन्य उर्वरकों की आपूर्ति कराई जाती रहेगी।

कलेक्टर श्री सुमन ने जिले के सभी कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि अनलॉक के दौरान भी बारी– बारी से बिना भीड़ लगाए आवश्यकता के अनुसार संबंधित केंद्रों से यूरिया एवं अन्य उर्वरक प्राप्त करें। 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat