कलेक्टोरेट परिसर नहीं, कृषि विवि में शुरू है किसान कॉल सेंटर

March 13 2019

किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं को सुलझाने वाली योजनाओं का लाभ कृषकों को समय रहते उपलब्ध होगा। इसके लिए उन्हें कही भटकने की जरूरत नहीं, क्योंकि रायपुर जिला कृषि विभाग में संचालित हो रहे किसान कॉल सेंटर इंदिरा गांधी विवि कैंपस में संचालित हो रहे हैं। ज्ञात हो कि नईदुनिया ने प्रमुखता के साथ किसान कॉल सेंटर सेवा ठप हेडिंग से किसानों को हो रही प्रमुख समस्याओं को लेकर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद किसान मितान सेंटर संभाल रहे अधिकारी ने बताया कि योजना विभाग में पिछले कुछ माह से बंद हो गई। इसका संचालन अब एग्रीकल्चर विवि में शुरू होगा, जहां पर किसान संबंधी सभी जानकारी नंबर पर प्राप्त कर सकते हैं।

किसान कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर इस तरह की समस्याओं पर सुझाव देने के लिए जिला कृषि केंद्र में संचालित किया गया था, जहां पर धान की कटाई, बुआई, मिंजाई समेत धान की बालियों में लग रहे कीट से जुड़े सवालों के सुझाव देने की व्यवस्था थी, लेकिन टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर जानकारी लेने के लिए कॉल करने पर किसानों को सकारात्मक जवाब नहीं मिल पा रहा था। इसके लिए मुफ्त टोल फ्री नंबर जारी किया गया। कार्य अवधि के समय किसानों की खेत-खलिहान संबंधित समस्याओं का जवाब देने के लिए विभाग में बकायदा किसान मितान केंद्र, किसान कॉल सेंटर काउंटर बनाया गया। इस दौरान प्रदेशभर से आ रहे किसानों के सवालों का जवाब देने की व्यवस्था थी।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: नई दुनिया