सरकार ने किसानों को जारी की भावांतर भरपाई योजना की राशि

June 14 2023

देश में किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष रबी एवं खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP जारी किया जाता है। सरकार किसानों से इस भाव पर ही फसलों की खरीद करती है। अभी हरियाणा में सूरजमुखी की खेती करने वाले किसानों के साथ यही हो रहा है जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों को भावांतर भरपाई करने की घोषणा की है। हरियाणा सरकार ने किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए “भावांतर भरपाई योजना” शुरू की है, जिसके तहत मुख्यमंत्री ने अब प्रदेश के सूरजमुखी किसानों को 1000 रुपये प्रति क्विंटल अंतरित राहत दी है। इस राहत का आगामी समय में मूल्यांकन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम सूरजमुखी किसानों के खातों में 29.13 करोड़ रुपये की अंतरिम भावांतर भरपाई राशि डाल दी है।