यूपी के हर जिले में जिलाधि‍कारी लागू करेंगे मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम

August 04 2023

भारत सरकार के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र ने साल 2023 को International Year of Millets के रूप में घोषित किया है्। इसके मद्देनजर यूपी की योगी सरकार ने राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम यानी Millets Revival Plan पूरे राज्य में लागू किया है। इसके तहत पूरे प्रदेश में मिलेट्स के प्रति युवाओं और बच्चों को फोकस करते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा Millets Recipes को बढ़ावा दिया जाएगा। इस क्रम में योगी सरकार ने मिलेट्स को लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक बनाने के कार्यक्रम आयोजित करने और स्कूली पाठ्यक्रम में छात्रों काे एवं प्रशिक्षण के मार्फत अध्यापकों को जागरूक करने की मंजूरी दे दी है। सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस कवायद काे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी की निगरानी में पूरा किया जाएगा।

हर जिले में होगा जागरूकता अभियान

यूपी की जनता को ‘पुष्टाहार” से लाभान्वित करने के लिए योगी सरकार ने अब मिलेट्स यानी ‘श्री अन्न’ के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल की है। इसमें मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम’ के तहत श्री अन्न के फायदों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। हर जिले में चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान में मिलेट्स से बनने वाली रेसिपी को लोकप्रिय बनाने के उपाय किए गए हैं। इससे पहले सरकार की ओर से किसानों को श्री अन्न उपजाने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से इसके बीज मुफ्त में वितरित किए गए। अब इससे एक कदम आगे जाकर मिलेट्स को जनता की डाइट का अनिवार्य हिस्सा बनाने के लिए राज्यव्यापी स्तर पर प्रचार-प्रसार का सहारा लिया जाएगा।इसके साथ ही भोजन में मिलेट्स को शामिल करने से होने वाले फायदों को छात्रों के स्कूली पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है। सरकार ने इस बीच शिक्षकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में अध्यापकों को प्रशिक्षण देने की तैयारी कर ली है।

यूपी निभाएगा निर्यात में बड़ी भूमिका

उल्लेखनीय है कि मिलेट्स के निर्यात के मामले में भारत विश्व में दूसरे पायदान पर है। मोदी सरकार ने भारत को श्री अन्न का शीर्ष निर्यातक देश बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके मद्देनजर देश के Food Basket के तौर पर विख्यात यूपी, इस लक्ष्य को हासिल करने में सकारात्मक भूमिका निभाने में सक्षम है। इसी बात को ध्यान में रखकर सीएम योगी के निर्देश पर यूपी में मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम को लागू करने की विस्तृत कार्य योजना को हरी झंडी दे दी गई है। इस क्रम में कृषि विभाग द्वारा गत 01 फरवरी से यूपी में मिलेट्स की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का व्यापक अभियान चलाया गया। इसके तहत किसानों को मिलेट्स के बीज की मुफ्त मिनीकिट उपलब्ध कराने के साथ मीडिया के माध्यम से विज्ञापनों के जरिए मिलेट्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के प्रयास तेज किए गए। अब यूपी में मिलेट्स की प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित किए जाने को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही जिला स्तर पर मिलेट्स रेसीपी विकास, उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम, स्कूल के सिलेबस में मिलेट्स को शामिल करने एवं अध्यापकों को प्रशिक्षण देने का काम अब शुरू हो जाएगा। शहरी क्षेत्रों में मिलेट्स को बतौर Value added product के तौर पर पेश करने के लिए मिलेट्स से जुड़े किसानों के समूह (एफपीओ) की देखरेख में मिलेट्स मेलों का आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी देंगे कार्य योजना को अंजाम

सीएम कार्यालय ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी मिलेट्स से जुड़े कार्यक्रमों को लागू कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। इसके लिए सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। कमेटी में जिले के मुख्य विकास अधिकारी, बतौर उपाध्यक्ष, उप कृषि निदेशक बतौर सचिव एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मिलेट्स से जुड़े एफपीओ एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित एक प्रगतिशील कृषक, बतौर सदस्य शामिल होंगे। इन सभी गतिविधियों पर खर्च के लिए बजट, उप कृषि निदेशक द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के अनुमोदन पर मंजूर किया जाएगा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: किसान तक