मध्‍य प्रदेश में खाद और कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए किराए पर मिलेंगे ड्रोन

November 12 2021

कृषि में आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए शिवराज सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसमें किसानों को फसल में खाद और कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए ड्रोन किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है। अनुमति मिलते ही कस्टम हायरिंग सेंटर संचालित करने वालों को ड्रोन खरीदने के लिए योजना के प्रविधान के अनुसार अनुदान भी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे जहां किसानों का खाद और कीटनाशक के छिड़काव में लगने वाला समय बचेगा और मात्रा भी कम लगेगी।

कृषि विभाग अब दानेदार यूरिया की जगह तरल नैनो यूरिया को प्रोत्साहित कर रही है। यह दानेदार यूरिया की तुलना में कम लगती है। अभी अधिकतर किसान तरह जैविक खाद और कीटनाशक का ही छिड़काव स्प्रे पंप से छिड़काव करते हैं। इसमें काफी समय लगता है। केंद्र सरकार कृषि क्षेत्रों में यंत्रीकरण को प्रोत्साहित कर रही है। कुछ जगहों पर ड्रोन से छिड़काव होने लगा है। इसमें समय और खाद की बचत भी होती है।

इसे देखते हुए कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ने केंद्र सरकार को कृषि यंत्रीकरण के सबमिशन के तहत हाइटेक हब की स्थापना कार्यक्रम में ड्रोन को शामिल का प्रस्ताव भेजा है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि हाल ही में जबलपुर में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन देखा है। यह किसानों के हित की तकनीक है। इसे प्रदेश में भी अपनाया जाएगा। कृषक उत्पादक समूह यदि कृषि अधोसंरचना निधि के तहत इसका प्रोजेक्ट तैयार करते हैं तो उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

संचालक कृषि अभियांत्रिकी राजीव चौधरी ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण के सबमिशन के तहत हाइटेक हब की स्थापना के कार्यक्रम में नए यंत्रों को प्रोत्साहित किया जाना है। इसमें ड्रोन को शामिल करने का प्रस्ताव है। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा। एक ड्रोन लगभग सात से आठ लाख रुपये में पड़ेगा। प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा कस्टम हायरिंग सेंटर संचालित हैं। इनके माध्यम से किसानों को ड्रोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एक कस्टम हायरिंग सेंटर में तीन से पांच ड्रोन की यूनिट बनाई जाएगी। इसके संचालन और किराया का निर्धारण शासन स्तर से किया जाएगा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia