बाढ़ और जलभराव के चलते फसलों को हुए नुकसान का जल्द से जल्द मुआवजा दे पंजाब सरकार

September 13 2023

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पंजाब सरकार से बीते दिनों बाढ़ और जलभराव के चलते फसलों को भारी नुकसान की गिरदावरी करवाकर जल्द से जल्द मुआवजा देने की अपील की है। सांसद तिवारी मोहाली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गावों तंगोरी, रायपुर खुर्द और जगतपुरा में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि बाढ़ और जलभराव के चलते ना सिर्फ खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है, बल्कि कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। लेकिन अफसोस इस बात का है कि अभी तक सरकार नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों को बनता मुआवजा देने में नाकाम रही है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा अदा करने की अपील की। इस दौरान वह महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर बरसे। सांसद तिवारी ने कहा कि आज आटे से लेकर दालें, सरसों तेल, चीनी इत्यादि सब महंगे हो चुके हैं, जिससे आम आदमी का घर चलना भी मुश्किल हो गया है। लेकिन केंद्र सरकार सिर्फ दावे करने में व्यस्त है। 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: 5 दरिया न्यूज़