बजट में तकनीकी ग्रेड कीटनाशकों को मिला पृथक एच.एस.कोड

February 10 2023

केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय बजट 2022-23 में  तकनीकी ग्रेड कीटनाशकों के लिए  पृथक एच.एस. कोड को स्‍वीकृति दी गई है। सरकार के इस फैसले से घरेलू कीटनाशक विनिर्माताओं को बड़े पैमाने पर लाभ होगा ।केंद्रीय बजट 2022-23 में रसायन और पेट्रो रसायन विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार की तकनीकी ग्रेड कीटनाशकों के लिए पृथक एच.एस. कोड वर्गीकरण की संस्‍तुतियों को स्वीकृति दे दी है, जिससे तकनीकी ग्रेड के उत्पादों को अध्याय 38 से अध्याय 29 में स्थानांतरित कर दिया गया है । यह उद्योग की लंबे समय से लंबित मांग थी तथा वित्त मंत्रालय और रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग दोनों नेसक्रिय कदम उठाया है जिससे घरेलू कीटनाशक विनिर्माताओं को बड़े पैमाने पर लाभ होगा । वर्तमान में, तकनीकी श्रेणी उत्पादों और फॉर्मूलेशन उत्पादों दोनों को अध्याय 38 के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया  है । यह तब समस्या पैदा करता है, जब तकनीकी ग्रेड कीटनाशकों (जो उपयोग उत्पादों का निर्माण कर रहे हैं) और तैयार उत्पादों का उपयोग करने के लिए तैयार कीटनाशकों पर समान सीमा शुल्क लागू होते हैं । अत: इस एच.एस. कोड से इसको नियंत्रित किया जा सकता है ।पृथक  एच.एस. कोड वर्गीकरण पर टिप्पणी करते हुए, श्री प्रदीप दवे, अध्यक्ष, पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एंड फॉर्म्युलेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पी.एम.एफ.ए.आई.) ने कहा, ;हमें विश्‍वास है, तकनीकी श्रेणी उत्पादों और फॉर्मूलेशन उत्पादों के अलग एच.एस. कोड वर्गीकरण से स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा । दवे ने कहा, सरकार के उपरोक्त निर्णय से कृषि रसायन/कीटनाशकों के स्थानीय उत्पादन को प्रोत्साहित करने और बढ़ाने में सहायता मिलेगी, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर  कृषि रसायन क्षेत्र की दृष्टि को बढ़ावा मिलेगा ।इस सफलता के लिए उन्होंने वित्त मंत्रालय और रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग के  सभी उच्‍च अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: कृषक जगत