पिछले साल से अब तक 59 फीसदी ज्‍यादा हुई गेहूं की बुआई, दलहन का रकबा भी बढ़ा

October 29 2022

भारत में रबी सीजन (Rabi Season 2022) की फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि इस बार देश में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले गेहूं की बुआई (Wheat Sowing) 59 फीसदी ज्‍यादा हुई है। दलहनी फसलों का रकबा भी पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। वहीं, अगर हम कुल बुआई की बात करें तो इस साल 2021 के रबी सीजन की तुलना में बुआई क्षेत्र 10.51 लाख हेक्‍टेयर बढ़ा है।

गेहूं के अलावा रबी सीजन की अन्‍य प्रमुख फसलों में चना और सरसों शामिल है। देश के कुछ हिस्‍सों में रबी सीजन में चावल की बुआई भी की जाती है। रबी फसलों की बुआई अक्‍टूबर में शुरू होती है. रबी फसलों की कटाई मार्च में शुरू होती है। वर्ष 2021-22 के रबी सीजन में जहां 34,000 हेक्टेयर में गेहूं बोया गया था, वहीं, 2022-23 फसल वर्ष के चालू रबी सीजन में अब तक 54,000 हेक्टेयर जमीन पर किसान गेहूं की बुआई कर चुके हैं।

जोर पकड़ रही है बुआई

नवीनतम बुवाई के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में गेहूं की बुवाई चल रही है। 28 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में लगभग 39,000 हेक्टेयर, उत्तराखंड में 9,000 हेक्टेयर, राजस्थान में 2,000 हेक्टेयर और जम्मू-कश्मीर में 1,000 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई थी। दलहन की बुवाई का रकबा इस रबी सीजन में अब तक बढ़कर 8.82 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.91 लाख हेक्टेयर था। दलहनी फसलों में इस बार अब तक चने की बुआई ज्‍यादा हुई है। पिछले साल जहां 5.91 लाख हेक्टेयर में चना बोया गया था, वहीं, इस बार 6.96 लाख हेक्टेयर में बोया जा चुका है।

सरसों का रकबा बढ़ा

तिलहन फसलों की बुआई अब तक 19.69 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। वहीं, पिछले साल इस अवधि तक 15.13 लाख हेक्टेयर जमीन पर किसानों ने तिलहनी फसलों की बुआई की थी। पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक सरसों और रेपसीड का बुआई क्षेत्र भी बढ़ा है। पिछले साल 28 अक्‍टूबर तक 14.21 लाख हेक्टेयर में सरसों और रेपसीड बोया गया था जो इस साल बढ़कर 18.99 लाख हेक्टेयर हो चुका है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: news18