नासिक मंडी में 13 दिन के बाद फिर शुरू हुई प्याज की नीलामी

October 04 2023

महाराष्ट्र के नासिक जिले में 13 दिनों के बाद मंगलवार से लगभग सभी कृषि उपज बाजार समितियों (APMC) में प्याज की नीलामी फिर से शुरू हो गई है। दरअसल, रसोई के सामान के निर्यात शुल्क में वृद्धि के फैसले का व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है जिन्होंने प्याज की नीलामी रोक दी थी। एशिया की सबसे बड़ी थोक प्याज मंडी लासलगांव एपीएमसी में मंगलवार सुबह 545 वाहन पहुंचे। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि जब मंडी खुली तो उस वक्त प्याज की कीमतें न्यूनतम 1,000 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम 2,541 रुपये प्रति क्विंटल और औसत 2,100 रुपये प्रति क्विंटल थीं। बता दें कि प्याज के व्यापारी 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे और नीलामी रोक दी गई थी। उन्होंने ये मांग की थी कि प्याज के निर्यात पर केंद्र सरकार ने जो शुल्क 40 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है, उस फैसले को बदला जाए।

सरकार की ओर से मिला यह आश्वासन

उधर, व्यापारियों ने जिला संरक्षक मंत्री दादा भुसे के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया. इस बैठक में उन्हें यह भरोसा दिलाया गया है कि सरकार उनकी मांगों पर एक महीने के भीतर फैसला करेगी। इस शर्त के बाद प्याज नीलामी का फैसला किया गया है।

मांग नहीं मानी तो लेंगे निर्णय- व्यापारी संघ

वहीं, अब नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष खांडू देवरे ने कहा कि हड़ताल इस शर्त पर वापस ली गई है कि व्यापारियों की मांग को लेकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा और इन मांगों के संबंध में एक महीने के भीतर फैसला लिया जाएगा। अगर हमारी मांग पर कोई समाधान नहीं निकलता, तो फिर हम इस पर फैसला लेंगे. व्यापारी संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नंदगांव में हड़ताल अभी वापस नहीं ली गई है और वहां नीलामी बंद रहेगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है। 
स्रोत: abplive.com