देश के 12 राज्यों तक पहुंचा वायरस, 11 लाख से अधिक मवेशी संक्रमित

September 01 2022

देश के लिए नई आफत बन कर उभरी है. आलम यह है कि कोरोना के बाद एक महामारी के तौर पर अब देशभर में Lumpy skin disease का प्रसार होने लगा है. नतीजतन मौजूदा समय में देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में Lumpy skin disease अपने पैर प्रसार चुकी है और इन राज्यों के 11 लाख से अधिक मवेशियों को इस वायरस ने अब तक संक्रमित किया है. यह जानकारी बीते दिन केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने दी है. उनकी तरफ से दिए गए आंकड़ें 31 अगस्त तक के हैं.
इन राज्यों में सामने आए Lumpy skin disease के मामले
देश में Lumpy skin disease के मामले अब तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और गोवा से सामने आए हैं. जिसमें से राजस्थान, गुजरात और हरियाणा Lumpy skin disease से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शुमार है.
गाेट पॉक्स के टीके लगाए जा रहे
मवेशियों को Lumpy skin disease से बचाने के लिए देशभर में मिशन मोड में टीकाकरण अभियान जारी है. इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने बताया किकई राज्यों में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए गोट पॉक्स का टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा किगुजरात, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए गोट पॉक्स का टीका लगाया जा रहा है. जिसके तहत देश भर में अब तक लगभग 68 लाख टीके लगाए जा चुके हैं. इसमें गुजरात में 50.99 लाख, पंजाब में 5.94 लाख, हरियाणा में 4.74 लाख और राजस्थान में लगभग 3.91 लाख की खुराक दी जा चुकी है.
एक करोड़ खुराक की आवश्यकता
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने बताया कि गोट पॉक्स के टीके की लगभग 25 लाख खुराक उपलब्ध हैं और निर्माण कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक गोट पॉक्स के टीके की लगभग एक करोड़ खुराक की आवश्यकता है, केंद्र सरकार ने अधिक वैक्सीन खुराक की खरीद के लिए निविदा जारी की है.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत:tv 9