दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश, जानें बिहार-झारखंड सहित अन्‍य राज्य का हाल

May 15 2022

ऐसी संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि दिल्ली-एनसीआर में भी मॉनसून जून के दूसरे सप्ताह में दस्तक दे सकता है, हालांकि दिल्ली में मॉनसून आने की तारीख 27 जून होती है. स्काईमेट वेदर की मानें तो, देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर आमतौर पर मॉनसून 26-27 जून तक पहुंच जाता है. लेकिन इस बार मई महीने के अंत तक बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही प्री-मानसून गतिविधियां होने लगेंगी जो गर्मी से लोगों को राहत देगी. बताया जा रहा है कि इसके बाद इस साल जुलाई में मॉनसून अपने पूरे जोर पर रहेगा.
केरल में जोरदार बारिश
केरल में अभी जोरदार बारिश का दौर जारी है. स्‍काईमेट के अनुसार 21 मई के बाद केरल में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है लेकिन मौसम शुष्क नहीं होगा. यहां मॉनसून 26 मई के आसपास पहुंच सकता है. अमूकन केरल में 1 जून को मॉनसून पहुंचेता है लेकिन इस साल ये तीन से चार दिन पहले पहुंच सकता है.
तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली के अधिकतर स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति के साथ आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में भी गर्मी का प्रकोप रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति रही. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्ष आर्द्रता 40 प्रतिशत दर्ज की गई.
13 से 15 जून के बीच आ सकता है मॉनसून
बिहार के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. राज्य में 13 से 15 जून के बीच मॉनसून आ सकता है. 2021 में 13 जून को ‘यास’ तूफान के कारण बिहार में जम कर बारिश हुई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून 27 मई तक केरल तट पर पहुंच जायेगा. सात जून तक छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकता है.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत : Parbhat Khabar