दिनभर हुई बारिश ने खेती में लाई तेजी

July 30 2021

जिले में लगातार दो दिन से सावन की झड़ी लगी हुई है। बुधवार को दूसरे दिन भी झड़ी से किसान उत्साहित व प्रफुल्लित रहे। इधर ग्रामीण क्षेत्र में रोपा लगाती महिलाएं धीरे धीरे मांदर बजा रे... ददरिया गाना गाती रहीं और तेजी से रोपा लगाने में जुटी रही। जिले में अब रोपा व बियासी के कामों में तेजी आ गई है। वहीं बारिश के मौसम लोग अलसाये रहे। चौक चौराहों के होटल पर लोगो का दिन ठहाकों में बीता।

शहरी क्षेत्र में लोग बालकनी में बैठ चाय की चुस्की के साथ सावन की झड़ी का आनंद लेते रहे। हालांकि बारिश से व्यवसाय प्रभावित रहा। बाजार में मंदी रही। ग्राहक न पहुँचने से कई दुकानों के शटर ही नहीं खुले। हालांकि सरकारी कर्मचारी रेनकोट पहने दफ्तर पहुँचते रहे। किसान सुखनंदन धीवर ने बताया कि कई साल बाद इस तरह की झड़ी देखकर मन प्रफुल्लित हुआ। सावन में पहली झड़ी होती थी जो कई दिनों तक लगातार बनी रहती थी। बीते कुछ वर्ष से झड़ी जैसी बारिश नहीं होती रही, जो इस बार हुई है।

जिले में अब तक 441 मिमी की औसत बारिश दर्ज

जिले में एक जून से अब तक 441 मिमी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक बागबाहरा विकासखण्ड में सर्वाधिक वर्षा 540 मिमी हुई है। महासमुन्द ब्लॉक में 466 मिमी, बसना में 442 मिमी., सरायपाली में 435 मिमी. और पिथौरा विकासखण्ड में सबसे कम 322 मिमी. वर्षा दर्ज की गयी है।

छाता व रेनकोट की बढ़ी मांग

बारिश से छाता व रेनकोट का कारोबार गति पकड़ा। दुकानों में यही सामान खरीदने लोग पहुंचते रहे। सुमीत के संचालक गुमान जैन ने बताया कि बारिश न होने से छाता रेनकोट का कारोबार मंद था। दो दिन की बारिश से स्टाक बाहर निकले और खरीददार सामने आए।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia