डीएपी का 75 प्रतिशत वितरण सहकारी क्षेत्र से होगा

June 30 2021

प्रदेश में अब डीएपी उर्वरक का तीन चौथाई यानी 75 % वितरण सहकारी क्षेत्र से होगा, जबकि शेष एक हिस्से अर्थात 25 % डीएपी उर्वरक का वितरण निजी क्षेत्र से होगा। इस आशय का आदेश कृषि विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी किया गया है, जो आगामी आदेश तक तत्काल प्रभावशील होगा।

उल्लेखनीय है कि  प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मार्कफेड के प्रस्ताव पर संचालक कृषि द्वारा अपर मुख्य सचिव सह उत्पादन आयुक्त की सहमति और प्रशासकीय अनुमोदन होने के बाद ही यह आदेश जारी किया गया है। इससे किसानों को खरीफ सीजन में डीएपी उर्वरक अपने गांव की सहकारी समिति से ही निर्धारित मूल्य पर मिल जाएगा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat