जी20 कृषि मंत्रियों की बैठक हैदराबाद में 15-17 जून तक

June 13 2023

केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि जी20 कृषि मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक 15 से 17 जून तक हैदराबाद में होगी। रेड्डी ने कहा कि कृषि कार्यसमूह की तीन बैठकें पहले इंदौर, चंडीगढ़ और वाराणसी में हो चुकी हैं। उन्होंने कहा की अंतिम बैठक हैदराबाद में है। तीन दिवसीय बैठक में भारत के अलावा 29 अन्य देश भाग लेंगे। अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, रूस, सऊदी अरब, तुर्की, अमेरिका और ब्रिटेन सहित जी20 देश इसमें भाग लेंगे। बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, ओमान, नाइजीरिया, स्पेन और वियतनाम सहित नौ अतिथि देशों के मंत्री भी इसमें भाग लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इस बैठक में 29 देशों के कृषि मंत्री और उच्च-स्तरीय अधिकारी भाग लेने जा रहे हैं, जिसका आयोजन स्थल हैदराबाद है। यह 15 से 17 तारीख तक आयोजित की जाएगी।’’ बैठकों में 29 देशों के अलावा, 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख व्यक्ति भी भाग लेंगे। बैठक के मुख्य एजेंडे में खाद्य सुरक्षा, पौष्टिक भोजन के लिए टिकाऊ कृषि, महिलाओं के नेतृत्व में कृषि विकास, कृषि और जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए कृषि क्षेत्र में आवश्यक परिवर्तन जैसे विषय शामिल हैं। केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन पर मंत्रियों की जी20 बैठक 19, 20, 21 और 22 जून को गोवा में होगी। उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठनों की धमकी और पाकिस्तान एवं अन्य की आपत्तियों के बावजूद हाल ही में श्रीनगर में जी20 पर्यटन कार्य समूह की तीसरी बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मंत्री ने कहा कि जी20 मंत्रियों की बैठक में पर्यटन पर ‘गोवा रूपरेखा’ नामक एक घोषणापत्र को अपनाया जाएगा। संस्कृति मंत्री रेड्डी ने कहा कि संस्कृति पर मंत्रियों की अंतिम बैठक 24-26 जुलाई को वाराणसी में आयोजित की जाएगी।