जानें, 2022-23 के लिए सरकार ने किस फसल के कितने उत्‍पादन का लक्ष्‍य रखा

April 29 2022

नई दिल्‍ली : वक्‍त के साथ देश में खाद्यान (Food Grains) की मांग बढ़ रही है और उत्‍पादन पर अधिक जोर भी है. बढ़ती मांग के अनुरूप सरकार की ओर से भी 2022-23 के लिए राष्ट्रीय फसल उत्पादन लक्ष्य (National Crop Production Targets for 2022-23) के तहत 328 मिलियन टन खाद्यान के उत्‍पादन का लक्ष्‍य रखा गया है. इनमें गन्‍ने के उत्‍पादन को सर्वाधिक उत्‍पादन लक्ष्‍य के तहत चिन्हित रखा गया है, जोकि 415 मिलियन टन के आसपास है. वहीं, चावल एवं गेंहू के भी ज्‍यादा उत्‍पादन का लक्ष्‍य तय किया गया है.
कृषि (Agriculture) पर राष्ट्रीय सम्मेलन में खरीफ (Kharif) की संभावनाएं और रणनीतियों के तहत कृषि आयुक्‍त डॉ. एके सिंह की ओर से 2022-23 के लिए फसल उत्‍पादन लक्ष्‍य का खाका रिपोर्ट में रखा गया. इसमें बताया गया है कि उत्‍पादन लक्ष्‍य के तहत गन्‍ने के बाद चावल (Rice) एवं गेंहू (Wheat) का सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन लक्ष्‍य तय है, जोकि क्रमश: 130 एवं 112 मिलियन टन है.

जानें, 2022-23 के लिए किस फसल के कितने उत्‍पादन का लक्ष्‍य तय किया गया (मिलियन टन में)
 

  • गन्‍ना : 415
  • चावल : 130.50
  • गेहूं : 112
  • मक्‍का : 33.20
  • जौ : 2.25
  • कुल मोटे अनाज : 35.45
  • ज्‍वार : 6
  • बाजरा : 11.30
  • रागी : 2.50
  • छोटे बाजरा : 0.70
  • कुल पोषक अनाज : 20.50
  • अरहर : 4.55
  • चना : 13.50
  • उड़द : 3.70
  • मूंग : 4
  • अन्य खरीफ दलहन : 0.80
  • अन्य रबी दालें : 4
  • कुल दालें : 29.55
  • कुल खाद्यान्न : 328.00
  • कुल तिलहन : 41.34
  • कपास : 37
  • जूट : 10
  • मेस्‍ता : 0.50
  • जूट और मेस्ता : 10.50

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: News18