छत्तीसगढ़ में फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए मूंग, अरहर और उड़द पर MSP देगी सरकार

July 22 2022

छत्तीसगढ़ सरकार ने फसल विविधता (Crop Diversification) को बढ़ाना देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है, इसके तहत राज्य सरकार मे दाल की एमएसपी में बड़ा बदलाव किया है. अब किसानों को दाल का न्यूनतम समर्थन मूल्य अधिक दिया जाएगा. ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक किसानों को दलहनी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक अब राज्य को भी एमएसपी के दायरे में लाया गया है, इसके तहत प्रदेश की 25 मंडियों में अब न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर दाल की खरीदारी की जाएगी. इससे दलहनी फसलों की खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा, उनकी कमाई बढ़ेगी
राज्य सरकार के फैसले के तहत मौजूदा खरीफ फसल (Kharif Crops) खरीद वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार अरहर, मूंग और उड़द की खरीद एमएसपी पर करेगी. राज्य सरकार अब किसानों से अरहर और उड़द की बिक्री पर प्रति क्विंटल 6600 रुपए मिलेंगे. जबकि सरकारी सोसायटी को हरा मूंग बेचने वाले किसानों को प्रति क्विंटल 7755 रुपए के दाम दिए जाएंगे. राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दाल की खरीदारी राज्य सरकार द्वारा संचालित नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़ राज्य सहारी विवणन संघ (मार्कफेड) द्वारा किया जाएगा.
दलहनी फसलों के रकबे में 22 फीसदी की बढ़ोतरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा कि राज्य में दलहन फसलों के रकबे में लागातार कमी आ रही है, इसके कारण राज्य के किसानों को दलहनी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए दाल को एमएसपी के दायरे में लाने का फैसला किया है. इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि 2022-23 के खरीफ प्लान के अनुसार दलहनी फसलों का रकबा बढ़कर 448,180 हेक्टेयर हो गया है जो पिछले साल 227,330 था. इस तरह से दलहनी फसलों के रकबे में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
प्रति हेक्टेयर उत्पादन का लक्ष्य बढ़ा
इस साल राज्य द्वारा 232,000 टन दाल उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. जो पिछले खरीफ सीजन से संशोधित अनुमान से लगभग 67.51 फीसदी अधिक है. राज्य सरकार ने खरीफ सीजन 2021-22 में राज्य के किसानों से 139,040 टन दाल की खरीद की थी. वहीं दाल उत्पादन की बात की जाए तो पिछले साल के 501 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर ती तुलना में इस बार 520 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
इन तारीखों तक दलहनी फसल बेच पाएंगे किसान
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस साल एमएसपी पर दाल की खरीद के लिए सभी संभागीय आयुक्तों, कलेक्टपों, मार्कफेड के रीजनल ऑफिस और मंडी बोर्ड को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं.किसानों को लिए एमएसपी पर उड़द, मूंग और अरहर बेचने की तारीख की जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक किसान 17 अक्टूबर 2022 से लेकर 16 दिसंबर 2022 तक उड़द और मूंग एमएसपी पर बेच पाएंगे, जबकि 13 मार्च 2023 से लेकर 12 मई 2023 तक राज्य सरकार अरहर की खरीदारी करेगी.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Tv9