छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पाम की खेती को दिया जा रहा बढ़ावा, बढ़ेगी किसानों की आय

August 23 2022

छत्तीसगढ़ में कृषि को बढ़ावा देने के लिए और किसानों की आय को बढ़ाने के प्रयासों के तहत राज्य सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसका फायदा किसानों को मिल रहा है. इसके तहत किसानों को नई किस्म के फसलों की खेती भी कराई जा रही है. इन्हीं प्रयासों के तहत अब बस्तर में भी कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग द्वारा कॉफी की खेती के लिए मदद की जा रही है. यहां पर करीब डेड़ साल पहले इसकी शुरुआत हुई थी.
इसके बाद पुरे देश में इसे अच्छी प्रक्रिया मिली. अब यहां पर लगभग 100 एकड़ में कॉफी की खेती की जा रही है. इसके अलावा किसानों को नई फसल के बारे में प्रोत्साहित करने को लेकर अब उद्यान विभाग द्वारा पाम की खेती की शुरुआत होने जा रही है. यहां पर 100 एकड़ जमीन में पाम की खेती की तैयारी का जा रही है. एवीपी के मुताबिक पाम की खेती के जरिए किसानों को अच्छी आय प्राप्त होगी. इसकी खेती से किसान एक लाख 30 हजार रुपये प्रति एकड़ तक की कमाई कर सकते हैं.
किसानों को दी जा रही सब्सिडी
बस्तर जिले के उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक अजय सिंह कुशवाहा बताते हैं कि बस्तर में पाम खेती की योजना बनाई गई है. इसे बढ़ावा देने के लिए किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है. पाम खेती को बढ़ावा देने की योजना के तहत किसानों को पौधा रोपने में आने वाला खर्च दिया जाएगा साथ ही चार साल तक के लिए किसानों को पौधों के रखरखाव का खर्च भी दिया जाएगा. योजना के तहत किसानों को इस बात का फायदा यह मिलेगा की किसानों को अपने फसल बेचने के लिए मार्केट जाने की जरूरत नहीं होगी.
किसान कर सकते हैं अच्छी कमाई
पाम के खेती करके किसान एक साल में एक लाख 20 हजार रुपए से एक लाख 30 हजार रुपए तक प्रति एकड़ की कमाई कर सकते हैं. एक बार पौधे लगाने के बाद किसान 35 साल तक इसका लाभ ले सकते हैं. किसानों से पाम ऑयल की खरीद के लिए शिवसाई पाम ऑयल कंपनी के साथ एमओयू किया गया है. यह कंपनी प्लांट से ही किसानों के पास से तेल की खरीद करेगी.
पाम की खेती को सफल बनाने की कोशिश
जिले में इस खेती की योजना को सफल बनाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है. इसकी खेती का किसानों को यह फयदा होगा कि उन्हें अपने उत्पाद को लेकर फल या सब्जी मंडी लेकर नहीं जाना पड़ेगा. कंपनी सीधे किसानों से पाम की खरीदारी करेगी. पाम के खेती शुरू करने के तहत यहां पर लौंहडीगुहा और बस्तानार प्रखंड में 100 एकड़ में इसकी खेती की जाएगी. शिवसाई कंपनी द्वारा ही किसानों को पौधों की सप्लाई की जाएगी.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत:tv 9