चक्रवात के कारण इन राज्यों में आज से होगी भारी बारिश

May 10 2022

मौसम के बदलते रुख के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा और साथ ही चक्रवाती तूफान के कारण कई राज्यों में भारी बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है.
आपको बता दें कि, आज दिल्ली व इसके आस-पास सटे इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि आज से दिल्ली के कई इलाकों में भीषण गर्मी के साथ हीटवेव (heat wave) चलने की संभावना है. दिल्ली में हीटवेव की बढ़ती स्थिति को देखते हुए IMD विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
भारत के इन राज्यों में तूफान का असर दिखाई देगा
तेजी से बढ़ते चक्रवाती तूफान (asani cyclone) का असर बिहार और ओडिशा के कई राज्यों में नजर आ सकता है. मौसम विभाग ने 11 मई से लेकर 12 मई 2022 तक बिहार, ओडिशा सहित उत्तर प्रदेश के कई राज्यों के लिए तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है.
देखा जाए तो चक्रवात के कारण इन राज्यों को आज से बारिश का भी सामना करना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, आजमगढ़, बलरामपुर, श्रावस्ती, बलिया आदि जिलों में चक्रवाती के कारण 14 मई तक हल्की बारिश होने की संभावना है. अगर बात करें इन राज्यों में तापमान की तो चक्रवाती तूफान असानी के चलते इन राज्यों में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री व अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात (Cyclone rises in Bay of Bengal)
मौसम विभाग के अनुसार, आज से बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान असानी का असर सबसे अधिक देखे जाने की संभावना है और साथ ही यह तूफान आज आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की तरफ बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है.
इस विषय में मौसम वैज्ञानिकों का मानना है, कि यह चक्रवात तूफान पिछले 6 घंटे के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा की और आगे बढ़ रही है. चक्रवात के बढ़ते खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने 13 मई तक मछुआरों व आम लोगों को तटों के पास ना जाने की सलाह दी गई है और साथ ही IMD ने तटों के किनारों पर अलर्ट भी जारी किया है.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Krishi Jagran