ग्रोप्लस से फसल लहलहाई

August 10 2021

पिछले चार वर्षों से कोरोमंडल इन्टरनेशनल का उत्पाद ग्रोप्लस का उपयोग कर रहे ग्राम खुलगांव तहसील भीकनगांव के कृषक श्री हरीसिंह मंडलोई ने इसके अच्छे परिणाम बताये।

इस वर्ष 8 एकड़ में कपास फसल लगाई जिसमें 5 एकड़ में ग्रोप्लस एवं 3 एकड़ में डीएपी का उपयोग किया है। 5 एकड़ वाली फसल में पौधे हरे, बड़े, अधिक घेंटे हैं। जबकि 3 एकड़ वाली फसल में पौधे पीले, छोटे एवं कम घेंटे हैं। ग्रोप्लस उपयोग से 5 एकड़ फसल में फास्फोरस, नाइट्रोजन, सल्फर, बोरान, कैल्शियम, जिंक की पूर्ति होने से पौधों को पूरी खुराक मिली जिससे फसल अच्छी है जबकि डीएपी से केवल नाइट्रोजन एवं फास्फोरस ही मिलता है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat