गन्ना किसानों के लिए आने वाली है खुशखबरी

September 15 2022

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि शुगर मिलों में लगाए जाने वाले इथेनॉल प्लांट के निर्माण कार्यो में तेजी लाई जाए, ताकि किसानों को ज्यादा लाभ मिल सके. इसके अलावा, किसान गन्ने की नई किस्म 15023 की अधिक से अधिक पैदावार करें. इस किस्म पर किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने जल्द ही गन्ने का नया भाव तय करने के संकेत दिए. कृषि मंत्री गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल और कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
कृषि मंत्री ने कहा कि शाहबाद शुगर मिल में 60 किलो लीटर प्रति दिन (केएलपीडी) क्षमता का इथेनॉल प्लांट स्थापित किया जा चुका है. पानीपत शुगर मिल में 90 केएलपीडी क्षमता का प्लांट शीघ्र ही लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त रोहतक, करनाल, सोनीपत, जीन्द, कैथल, महम, गोहाना व पलवल शुगर मिलों में इथेनॉल प्लांट लगाने के प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं.
गन्ने की नई किस्म की बुवाई करें किसान
दलाल ने कहा कि किसानों के लिए गन्ने की नई किस्म 15023 तैयार की गई है. इस किस्म को केन्द्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार को भी जल्द ही इस किस्म के सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं. इस किस्म का ज्यादा से ज्यादा बीज तैयार किया जाए ताकि किसान इसका अधिक उत्पादन कर ज्यादा लाभ उठा सकें. इस किस्म को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. पिछले वर्ष इस नई किस्म की बिजाई करने वाले किसानों को भी सत्यापन करके वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
पहले शुरू होगा पेराई सत्र
कृषि मंत्री ने कहा कि सहकारी शुगर मिलों एवं प्राईवेट शुगर मिलों के उत्पादन में जो अंतर है, इसे दूर करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देगी. इसके लिए व्यक्तिगत स्तर पर शुगर मिलों की जवाबदेही तय की जाएगी. इस वर्ष शुगर मिलों का पिराई सत्र पिछले सत्र से पहले शुरू किया जाएगा ताकि किसान आगामी फसल की बिजाई आसानी से कर सकें.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत:tv 9