खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी राजस्थान सरकार

November 22 2022

राजस्थान कृषि विभाग यूरिया और डीएपी खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। विभाग ने यह कदम उर्वरकों की बढ़ती मांग के बीच कुछ जगह उर्वरक विक्रेताओं द्वारा खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचे जाने के मामलों के सामने आने के बाद उठाया है।
कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि राज्य में इस वर्ष अच्छा मानसून रहने से रबी फसलों की बुवाई का क्षेत्र बढ़ने एवं अग्रिम बुवाई के कारण उर्वरकों की मांग ज्यादा बढ़ी है। किसानों को मांग के अनुसार समय पर उर्वरक उपलब्ध कराना जरूरी है, जिसके लिए निरंतर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
 उन्होंने कहा कि यूरिया एवं डीएपी उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग कर बेचने वालों के खिलाफ कृषि विभाग सख्त कार्यवाही करेगा। इस संबंध में उर्वरक आपूर्ति कंपनियों और विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कृषि उप निदेशकों को कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।
कृषि आयुक्त ने सभी उर्वरक आपूर्तिकर्ता कंपनियों और विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वह यूरिया एवं डीएपी के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग नहीं करें तथा सभी उर्वरक विक्रेता अपने पास उपलब्ध उर्वरकों की मात्रा एवं मूल्य सूची प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत:Navbharat Times