खरीफ बोनी देश में अब तक 611 लाख हेक्टेयर में हुई

July 19 2021

देश में इस वर्ष खरीफ बोनी में कमी आयी है इसका कारण मौसम की प्रतिकूलता को माना जा रहा है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक 16 जुलाई तक 611.89 लाख हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है। जबकि गत वर्ष अब तक 691.93 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। गत वर्ष की तुलना में अब तक 80 लाख हेक्टेयर कम क्षेत्र में बोनी हुई है।

कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी  आंकड़ों के मुताबिक अभी तक धान की बुवाई लगभग 161.97 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो गयी है जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 171.44 लाख हेक्टेयर में हुई थी।

दलहन अभी तक 70.64 लाख हेक्टेयर में लगाई गयी है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 80.36 लाख हेक्टेयर में ली गई थी। मोटे अनाज लगभग 91.34 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोया गया जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 115.07 लाख हेक्टेयर था।

तिलहन के लिए लगभग 128.91 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज हुआ जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 149.35 लाख हेक्टेयर था। गन्ने में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं है। लगभग 53.70 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगाया गया जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 52.82 लाख हेक्टेयर था। कपास की बुवाई अब तक लगभग 98.38 लाख हेक्टेयर में हुई है जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 113.01 हेक्टेयर था।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat