खट्टर सरकार का किसानों का तोहफा, गन्ना मूल्यों में किया इजाफा

January 27 2023

हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने गन्ना मूल्यों में प्रति क्विंटल 10 रुपए का इजाफा किया है।किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह के प्रयास किए जाते हैं।जिसके लिए सरकार फसलों के रेट में बढ़ोतरी करती है और फसलों पर सब्सिडी देकर किसानों को प्रोत्साहित करती है. इसके साथ ही नई तकनीकों के माध्यम से किसानों की मदद की जा रही है।लेकिन इस बीच हरियाणा सरकार ने  गन्ना किसानों को तोहफा दिया है।

गन्ना मूल्यों में 10 रुपये की वृद्धि

हरियाणा सरकार ने गन्ने के रेट में 10 रुपये की बढ़ोतरी की है।सरकार ने गन्ने के रेट में 10 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया है. जिसके बाद अब गन्ने का रेट बढ़ाकर 372 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।हरियाणा में गन्ना की पिराई पंजाब से ज्यादा होती है। सरकार के अंकाड़ो के  मुताबिक, गन्ना मील 5393 करोड़ रुपए के घाटे में चल रही है. हरियाणा में पिछले सीजन में 362 प्रति क्विंटल के दर पर गन्ना की खरीद की हुई थी।वहीं अब सरकार ने किसानों को लाभ देने के लिए गन्ने के रेट में इजाफा करने का फैसला किया गया है।बता दें कि पंजाब सरकार ने पिछले दिनों ही गन्ने के मूल्यों में इजाफा किया था। शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्ना रेट को लेकर कृषि मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था।जिसके बाद कमेटी ने किसानों से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद सरकार ने गन्ने के मूल्यों में इजाफा करने का फैसला लिया।बता दें कि हाल ही में हरियाणा के किसान संगठनों ने गन्ने की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था और किसान संगठनों ने कई जिलों में शुगर मिल पर ताला भी जड़ा था।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत:Krishi Jagran