कृषि मंडी में सोयाबीन साढ़े सात हजार रुपये क्विंटल नीलाम हुआ

November 27 2021

शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक रही तथा भाव भी एकदम जंप मारते हुए साढ़े सात हजार रुपये क्विंटल से अधिक में संतोष ट्रेडर्स पर नीलाम हुआ। मंडी प्रशासन को स्थानीय प्रशासन के अधिकारी द्वारा निर्देशित करने व व्यापारियों के सुझाव पर अमल करने से शुक्रवार को मंडी के सामने कन्नाौद रोड मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित नहीं हुई। इस मार्ग के व्यापारियों व रहवासियों ने राहत की सांस ली। मंडी में आवक 25 हजार क्विंटल से अधिक की रही तथा शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण मंडी बंद रहेगी। सोमवार को फिर बंपर आवक होने की प्रबल संभावना है। क्योंकि साढ़े सात हजार रुपये क्विंटल से अधिक के भाव समूचे क्षेत्र में व आसपास की तहसीलों के क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। मंडी सचिव राजेश कुमार साकेत ने बताया कि उपज के अच्छे भाव मिलने से किसान भी खुश नजर आए। शुक्रवार को सोयाबीन 7501 रुपसे क्विंटल में नीलाम हुआ। कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक का दौर लगातार बना हुआ है। इसके बावजूद सोयाबीन के अच्छे भाव मिलने से किसान भी खुश हैं। सोयाबीन के अलावा अन्य उपज की भी लगातार आवक हो रही है।

शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में 15 हजार बोरी सोयाबीन की आवक हुई। इसके बाद भी सोयाबीन का माडल भाव 6400 रुपये और अधिकतम भाव 7501 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। वहीं गेहूं का माडल भाव 2640 रुपये और अधिकतम भाव 3600 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। इसके अलावा मक्का का माडल भाव 1560 रुपये और अधिकतम 1666 रुपये, चना कांटा का माडल भाव 4490 रुपये और अधिकतम भाव 4510 रुपये, डालर का माडल भाव 7450 रुपये और अधिकतम भाव 8180 रुपये व मसूर का माडल भाव 6511 रुपये और अधिकतम भाव 6878 रुपये, उड़द का माडल भाव 2700 रुपये और अधिकतम भाव 4201 रुपये क्विंटल नीलाम हुआ। मंडी में इस नवंबर माह में सोयाबीन की अच्छी आवक हो रही है। अच्छे भाव मिलने के बाद भी कई किसानों द्वारा सोयाबीन का स्टाक भी किया जा रहा है। क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि आगे और भी बेहतर भाव मिलेंगे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia