कृषि आधारित फसलों को उद्योगों से जोड़ने बनी कार्ययोजना

April 11 2019

सूरजपुर जिले में कृषि आधारित फसलों को उद्योगों से जोड़े जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। बुधवार को वाणिज्य व उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ की उपस्थिति में सूरजपुर व कोरिया जिले के उद्योग, सहकारिता से संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनोज पिंगुआ ने कृषि उत्पादों को उद्योगों से जोड़ने किए जाने वाले प्रयासों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

प्रमुख सचिव पिंगुआ ने कलेक्टर द्वारा कृषि उत्पात को बढ़ावा देने तथा उद्योगों से जोड़ने किए जा रहे पहल की सराहना करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जिले में कृषि उत्पादों पर आधारित उद्योग लगाने की अपार संभावनाएं हैं, जिसमें गन्ने आधारित गुड़, साल्वेंट एक्सट्रेक्शन प्लांट, बारबेड, आटा, बेकरी, पोहा आधारित उद्योग लगाए जा सकते है एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं के कराए जा रहे कार्यो का भी जिक्र किया व सिलफिली में हो रहे सब्जी उत्पादन के बारे में बताया और कहा कि महिला समूह द्वारा ई-रिक्शा के माध्यम से उन्हें सब्जी विक्रय हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। बैठक में सूरजपुर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अब्ᆬदुल शाकिर सहित कृषि, खाद्य, सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia