किसानों को फ्री में चने और सरसों के बीज दे रही है इस राज्य की सरकार, गेहूं पर 90 फीसदी सब्सिडी

September 02 2022

इस साल बारिश की कमी के कारण झारखंड भीषण सूखे का सामना कर रहा है. 243 ब्लॉक गंभीर सूखे की चपेट में हैं. सूखे से खरीफ फसलों की खेती सससे अधिक प्रभावित हुई है. खरीफ फसलों में हुए नुकसान की भारपाई करना संभव नहीं है. झारखंड राज्य कृषि निदेशक निशा उरांव ने भी कहा कि खरीफ फसलो की भारपाई संभव नहीं है. लेकिन, किसान रबी फसलों की खेती के लिए किसानों को मदद करेगी. किसानों को खेती करने में परेशानी नहीं हो इसके लिए विभाग द्वारा सब्सिडी पर बीज दिए जाएंगे.
राज्य में सूखे का अकलन करने के लिए कृषि एवं पशुपालन निदेशालय की टीम पलामू गई थी, विभाग की टीम ने अलग-अलग ब्लॉक का दौरा किया था और इसके साथ ही यहां पर वर्षा की स्थिति और खरीफ फसलों की बुवाई के क्षेत्र का जायजा लिया था. इसके साथ ही कम बारिश के बाद वहां पर क्या हालात है इसके बारे में भी जानकारी हासिल की. झारखंड राज्य कृषि निदेशक निशा उरांव ने भी विभिन्न ब्लॉक का दौरा किया.
किसानों को 100 फीसदी अनुदान पर मिलेगा बीज
किसानों ने बात करते हुए कृषि निदेशक निशा उरांव ने आश्वस्त किया की विभाग द्वारा किसानों को राहत पहुंचाने के लिए लगाचार प्रयास किए जा रहे हैं. किसानो को 100 फीसदी अनुदान पर रबी की फसलों के बीच जैसे चना और सरसों दिए जाएंगे. इसके अलावा विभाग 90 फीसदी अनदान पर गेहूं और मसूर के बीज देने की योजना पर कार्य कर रहा है. इनपर पहले 50 फीसदी का अनुदान मिलता था. इसके अलावा पशुपालन को भी बढ़ावा दिया जाएगा.जिसके तहत किसानों को गाय, मुर्गी बकरी और सुअर पालन के बारे में बताया गया.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत:tv 9