किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन मिलेंगे 13वीं किस्त के 2,000 रुपये

December 03 2022

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. ये पैसा दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में सीधा किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. अभी तक किसानों को 12 किस्तें मिल चुकी हैं और जल्द 13वीं किस्त भी बैंक में ट्रांसफर होने वाली है. इससे पहले 17 अक्टूबर 2022 को 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 16 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर की गई थी.
इस बीच किसानों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिली. इस बार भी कहीं आपका नाम पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) से बाहर ना हो जाए. इससे बचने के लिए फटाफट ई-केवाईसी, राशन कार्ड अपडेट और लैंड रिकॉर्ड्स का वेरिफिकेशन करवाने की सलाह दी जा रही है.
इस दिन मिलेगी 13वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान की 13वीं किस्त दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के बीच में ट्रांसफर की जानी है. हर साल चार महीने के अंतराल पर 2,000 रुपये किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना के तहत 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को ट्रांसफर हुई थी यानी अब 13वीं किस्त का पैसा 17 फरवरी तक ट्रांसफर हो सकता है.