किसानों के लिए बड़ी खबर! MSP पर गठित कमेटी की 22 अगस्त को पहली बैठक

August 15 2022

तीनों कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के बाद से किसान संगठन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर संघर्षरत है. तो वहीं केंद्र सरकार ने किसानों की इस मांग पर विचार करते हुए बीते महीने एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. MSP कमेटी ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में फसलों की MSP गारंटी के विभिन्न पहलूओं पर विचार करने और संबंधित सिफारिश करने के लिए गठित कमेटी ने अपनी पहली बैठक बुलाई है. यह बैठक 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली के पूसा में आयोजित होगी बैठक
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण विभाग की तरफ से गठित MSP कमेटी की पहली बैठक 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य गुणवंत पाटिल ने TV9 से बातचीत करते हुए बताया कि बैठक 22 अगस्त सुबह 10 बजे से नई दिल्ली में पूसा में आयोजित की जाएगी. जिसको लेकर सभी सदस्यों को आमंत्रण पत्र जारी कर दिये गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पहली बैठक में सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. वहीं बैठक के एजेंडे से संबंधित पूछे जाने पर उन्हाेंने कहा कि बैठक का एजेंडे अभी उन्हें नहीं मिला है. उम्मीद है कि जल्द ही बैठक का एजेंडे उपलब्ध होगा.
16 सदस्यीय कमेटी गठित
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण विभाग ने 18 जुलाई को MSP पर गठित कमेटी की अधिसूचना जारी की थी. जिसमें विभाग ने 16 सदस्यों के साथ यह कमेटी गठित की है. कमेटी मेंकृषि लागत एवं मूल्य आयोग के वरिष्ठ सदस्य नवीन प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय कृषि विस्तार संस्थान (मैनेज) के महानिदेशक डॉ. पी चंद्र शेखर, कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेस जम्मू के कुलपति डॉ. जेपी शर्मा, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के वाइस चांसलर डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन, पद्मश्री किसान भारत भूषण त्यागी शामिल हैं.
इसके साथ ही कमेटी में नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद, भारतीय आर्थिक विकास संस्थान के डॉ. सीएससी शेखर, आईआईएम अहमदाबाद के डॉ. सुखपाल सिंह, कृषि विभाग के सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव, सहकारिता और वस्त्र मंत्रालय के सचिव को भी कमेटी में शामिल किया गया है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा के कृषि आयुक्त भी इसमें शामिल किए गए हैं, संयुक्त सचिव (फसल) को कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत:tv 9