किसानों की आय दोगुना कराने में जुटी सरकार, आप मूंग के बाद प्याज की खेती कर ले पाएंगे दुगना फायदा

August 04 2021

किसानों की आय दोगुनी करने की राह पर हरियाणा सरकार, पहले मूंग की फसल की बिजाई करने पर किसान को प्रति एकड़ अनुदान की घोषणा की और अब खरीफ प्याज की खेती के लिए 8,000 रुपये प्रति एकड़ अनुदान राशि देने की पहल की है। सरकार द्वारा अनुदान की घोषणा के बाद मूंग की बिजाई पूरे प्रदेश में हुई लेकिन हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल के गृह क्षेत्र लोहारू और बहल उपमंडल के किसानों द्वारा रिकार्ड तोड़ मूंग की बिजाई की गई।

पिछले साल जहां 500 से 700 एकड़ में मूंग की बिजाई की गई थी, वहीं पर किसानों ने अबकी बार करीब 30,000 एकड़ पर मूंग की बिजाई की हुई है। किसानों के अरमान अनुसार खेतों में मूंग की फसल खूब लहरा रही है। वरिष्ठ कृषि अधिकारी चंद्रभान श्योराण ने बताया कि सरकार द्वारा मूंग की बिजाई करने पर किसान को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा के बाद मूंग की खेती का रकबा 25 गुना ज्यादा बढ़ गया है। खेतों में अच्छी खासी मूंग की फसल लहरा रही है। लोहारू और बहल क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ करीब 30000 एकड़ में मूंग की बिजाई की गई है।

किसानों को मिलेगा अनुदान

वरिष्ठ कृषि अधिकारी चंद्रभान श्योराण ने बताया की सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन को बढ़ावा देने के लिए प्याज की खेती करने पर आठ हजार रुपये प्रति एकड़ किसान को अनुदान के रूप में दिए जाने का प्रावधान किया है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों को खरीफ प्याज की खेती हेतु अनुदान योजना लागू की गई है। उन्होंने बताया कि एक किसान अधिकतम पांच एकड़ तक योजना के तहत अनुदान राशि को प्राप्त कर सकता है। योजना के अनुसार अनुदान राशि सीधे किसान के बैंक खाते में जाएगी। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में सरकार का यह एक और सराहनीय कदम है।

पंजीकरण करवाना

जरूरी उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: One India