किसान फसलों की अधिक पैदावार के लिए इस तरह करें सिंगल सुपर फॉस्फेट SSP का उपयोग

September 28 2022

कृषि के क्षेत्र में पौधों के विकास तथा अच्छी पैदावार के लिए पोषक तत्वों की अहमियत अत्याधिक है, खेत में लगातार फसलें लेने के कारण मिट्टी में पहले से मौजूद पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, जिसके चलते किसानों को इन पोषक तत्वों की पूर्ति बाहर से करनी पड़ती है। जो किसान रासायनिक एवं जैविक खाद उर्वरक के छिड़काव के माध्यम से कर सकते हैं। जिससे पैदावार के साथ ही पौधों की बढ़वार भी अधिक होती है।
कृषि में अलग-अलग फसलों को समय-समय पर अलग-अलग पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जिसके लिए बाजार में बहुत तरह के खाद एवं उर्वरक उपलब्ध हैं जिनका उपयोग किसान करते हैं। लेकिन बाजार में कई बार विभिन्न प्रकार के उर्वरकों की कमी हो जाती है जिससे किसान खेतों में रासायनिक उर्वरक का प्रयोग समय पर नहीं कर पाते है। ऐसे में किसान मिट्टी की जाँच से या फसल के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की मात्रा की जानकारी के अनुसार कर सकते है।
आजकल अक्सर बाजार में DAP की कमी बाजार में देखने को मिल रही है। इस अवस्था में DAP की जगह एसएसपी + यूरिया के प्रयोग कर उसकी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है। इसके साथ ही किसानों के लिए यह काफी किफायती भी पड़ता है।
सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) में मौजूद पोषक तत्व
खेत की मिट्टी में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनकी कमी होने के चलते ही किसानों को बाहर से रासायनिक एवं जैविक खाद एवं उर्वरक देने की आवश्यकता होती है ऐसे में इनमें से कुछ पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए सिंगल सुपर फॉस्फेट SSP का उपयोग किया जाता है। यह पोषक तत्व इस प्रकार है:-

  •   फॉस्फोरस – 16%
  •   सल्फर – 11%
  •   कैल्शियम – 19%
  •   जिंक – 1%

एसएसपी एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है, जिसमें कि 16 प्रतिशत फॉस्फोरस एवं 11 प्रतिशत सल्फ़र की मात्रा पायी जाती है। इसमें उपलब्ध सल्फ़र के कारण यह उर्वरक तिलहनी एवं दलहनी फसलों के लिए अन्य उर्वरकों की अपेक्षा अधिक लाभदायक है।
किसान अधिक लाभ के लिए कर सकते हैं DAP की जगह SSP + यूरिया
सिंगल सुपर फॉस्फेट SSP उर्वरक डीएपी की अपेक्षा सस्ता है एवं बाजार में आसानी से उपलब्ध है। प्रति बैग डीएपी में 23 किलोग्राम फॉस्फोरस एवं 9 किलोग्राम नाइट्रोजन पाया जाता है। फसलों में फॉस्फोरस, नत्रजन एवं सल्फर न्यूट्रेंटस उपलब्ध करवाने के लिए डीएपी + सल्फर के विकल्प के रूप में यदि एसएसपी + यूरिया का उपयोग किया जाए, तो डीएपी + सल्फर से कम मूल्य पर अधिक नाईट्रोजन, फॉस्फोरस एवं सल्फर प्राप्त किया जा सकता है । इसके लिए 1 बैग डीएपी + 16 किलोग्राम सल्फर के विकल्प के रूप 3 बैग एसएसपी + 1 बैग यूरिया का प्रयोग किया जाता है, तो इससे भी कम मूल्य पर अधिक नाईट्रोजन, फॉस्फोरस एवं सल्फर प्राप्त किया जा सकता है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत:tv 9